बीजापुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने तेंदूपत्ता ठेकेदार से वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही इससे संबंधित बैंक स्टेटमेंट भी सार्वजनिक किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मंडावी ने गागड़ा के साथ ही बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू द्वारा भी दबाव बनाने का आरोप लगाया.
बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया था. यह तेंदूपत्ता परिवहनकर्ताओं का भुगतान नहीं करने वाले ठेकेदार के खिलाफ था. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया है कि इन दोनों बीजेपी नेताओं ने ठेकेदार सुधीर कमार माणिक से 91 लाख रुपये वसूले हैं.
पूर्व मंत्री के आरोपों का किया खंडन
विधायक मंडावी ने पूर्व मंत्री और भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर ठेकेदार को डरा धमकाकर महेश गागड़ा के रिश्तेदार के खाते में 91 लाख रुपये वसूली की बात कही. वहीं उन्होंने बैंक स्टेटमेंट का हवाला देते हुए प्रशासन और सीसीएफ स्तर पर इसकी जांच की मांग भी की है. इस दौरान बीजेपी नेताओं के लगाए उस आरोप का भी खंडन किया, जिसमें परिवहनकर्ताओं को भुगतान में देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया गया था.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft