Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़बीजापुर विधायक मंडावी का पीसी: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर ठेकेदार से 91 लाख की वसूली का आरोप, दिखाया स्टेटमेंट...

बीजापुर विधायक मंडावी का पीसी: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर ठेकेदार से 91 लाख की वसूली का आरोप, दिखाया स्टेटमेंट

 Newsbaji  |  Mar 29, 2023 02:39 PM  | 
Last Updated : Mar 29, 2023 02:39 PM
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री गागड़ा पर लगाए आरोप.
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री गागड़ा पर लगाए आरोप.

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने तेंदूपत्ता ठेकेदार से वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही इससे संबंधित बैंक स्टेटमेंट भी सार्वजनिक किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मंडावी ने गागड़ा के साथ ही बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू द्वारा भी दबाव बनाने का आरोप लगाया.

बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया था. यह तेंदूपत्ता परिवहनकर्ताओं का भुगतान नहीं करने वाले ठेकेदार के खिलाफ था. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया है कि इन दोनों बीजेपी नेताओं ने ठेकेदार सुधीर कमार माणिक से 91 लाख रुपये वसूले हैं.

पूर्व मंत्री के आरोपों का किया खंडन
विधायक मंडावी ने पूर्व मंत्री और भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर ठेकेदार को डरा धमकाकर महेश गागड़ा के रिश्तेदार के खाते में 91 लाख रुपये वसूली की बात कही. वहीं उन्होंने बैंक स्टेटमेंट का हवाला देते हुए प्रशासन और सीसीएफ स्तर पर इसकी जांच की मांग भी की है. इस दौरान बीजेपी नेताओं के लगाए उस आरोप का भी खंडन किया, जिसमें परिवहनकर्ताओं को भुगतान में देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया गया था.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft