Tuesday ,November 26, 2024
होमछत्तीसगढ़बीजापुर में एक नक्सली ढेर, नक्सल कमांडरों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे जवान, हथियार भी बरामद...

बीजापुर में एक नक्सली ढेर, नक्सल कमांडरों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे जवान, हथियार भी बरामद

 Newsbaji  |  Mar 21, 2023 11:10 AM  | 
Last Updated : Mar 21, 2023 11:17 AM
बीजापुर के जंगल में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़.
बीजापुर के जंगल में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़.

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार की सुबह सुरक्षा बलों व पुलिस के जवानों ने सर्चिंग के दौरान हुए मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. साथ ही उससे हथियार भी बरामद किया गया है. दरअसल, नक्सल कमांडरों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे.

बीते कुछ समय से बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए कैंप खुलने और सुरक्षा बलों की नई कंपनियों के आने से नक्सली बैकफुट पर आए हैं और उनका दायरा भी इस इलाके में स‍िमटता जा रहा है. सुरक्षा बलों के जवान व स्थानीय पुलिस बीच-बीच में जंगल की ओर सर्चिंग पर भी निकल रहे हैं. इस दौरान उनका सूचना तंत्र भी मजबूत हुआ है. जैसे ही किसी नक्सल नेता या कमांडरों की सूचना मिलती है, जवान सर्चिंग पर निकल जाते हैं.

इसी कड़ी में बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पता चला था कि कोरचोली और तोड़का के बीच जंगल में पीएलजीए कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला व गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश समेत अन्य की उपस्थिति है. तब सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस व सुरक्षा बलों के जवान रवाना हुए. वहां नक्सलियों से उनका सामना हो गया और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया. बाकी नक्सलियों के भागने के बाद उसके शव के साथ एक 12 बोर राइफल भी बरामद किया गया है. जबकि सुरक्षा बल के किसी भी जवान को चोट तक नहीं आई.

जवानों की सर्चिंग जारी
इस मुठभेड़ के बाद आसपास के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि आसपास अब भी नक्सली छिपे होंगे. उन्हें पकड़ने या मार गिराने के लिए जंगलों की खाक छानी जा रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft