बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदे पारा और कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में रविवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया था. अभियान के दौरान घने जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी.
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि मारे गए नक्सलियों की संख्या अधिक होने की आशंका है. पुलिस ने फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जंगल के घने इलाके और खराब संचार व्यवस्था के चलते विस्तृत जानकारी जुटाने में मुश्किल आ रही है.
मुठभेड़ में नक्सली जंगल की आड़ लेकर पुलिस पर गोलियां चला रहे हैं. रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है, जिससे सुरक्षा बलों को संभलकर कार्रवाई करनी पड़ रही है. सूत्रों ने बताया है कि घटनास्थल पर नक्सलियों की बड़ी संख्या हो सकती है. क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है, और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
एएसपी मयंक गुर्जर ने कहा कि मुठभेड़ के विस्तृत विवरण के लिए ऑपरेशन में जुटे सुरक्षा दल की रिपोर्ट का इंतजार है. अभी तक मुठभेड़ के दौरान बरामद हथियारों और सामग्री की जानकारी सामने नहीं आई है. इस अभियान को अत्यधिक संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि इलाके में नक्सल गतिविधियां अक्सर देखने को मिलती हैं.
स्थानीय नागरिकों को मुठभेड़ क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने जंगल क्षेत्र में आने-जाने वाले रास्तों को सील कर दिया है. मुठभेड़ के परिणामों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft