मुकेश चन्द्राकर/बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर सभांग के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली मारने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल से विस्फोटक और अन्य सामग्री के बरामद किया जाना बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक कुछ और नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है. इलाके में पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग जारी है.
बीजापुर में एसपी अंजनेय वार्ष्णेय के मुताबिक मुठभेड़ खत्म हो गई है. मिरतुर थाना क्षेत्र के तिमेनार और पोरोवाड़ा के जंगलों में मुठभेड़ हुई है. बता दें कि मिरतुर थाना क्षेत्र में ही सुरक्षाबल के जवानों का नया कैंप एटेपाल में खुला है. इसी कैंप से करीब पांच किलोमीटर दूर पोरोवाड़ा में आज मुठभेड़ हुई है. इस इलाके को नक्सलियों के घोर प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है. दावा किया जा रहा है कि नया कैंप खुलने से नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है. आने वाले दिनों में इस इलाके में तेजी से नक्सलियों का प्रभाव कम होगा.
इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए
बता दें कि मिरमुर थाना क्षेत्र के पोमरा में बीते 26 नवंबर को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने दावा किया कि मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मारा गया है. मारे गए नक्सलियों की पहचान सीएनएम सदस्य मनी ओयाम, मड़कम सुखराम, पुनेम सुक्की और लाली मटमाड़वी के रूप में की गई.
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft