Wednesday ,December 04, 2024
होमछत्तीसगढ़CG Big News: अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, 3 की मौके पर ही मौत...

CG Big News: अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, 3 की मौके पर ही मौत

 Newsbaji  |  Jul 18, 2023 06:04 PM  | 
Last Updated : Jul 18, 2023 06:04 PM
सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. जिले के हिरमी में संचालित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया है. इस ब्लास्ट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया गया है. मीडिया से बातचीत में एसएसपी दीपक कुमार झा ने घटना की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि सीमेंट प्लांट में अन्य दिनों की तरह ही ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. इसी दौरान आज अचानक ही ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने की वजह से लाकेश कुंअर गायकवाड निवासी कुथारोड, शत्रुहन लाल वर्मा निवासी मुड़पार, उमेश कुमार वर्मा निवासी सरफोंगा की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 2 अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित सुहेला पुलिस व अन्य टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है. 

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft