Thursday ,October 24, 2024
होमछत्तीसगढ़सीएम भूपेश के काफिले में अब ब्लैक फॉर्च्यूनर की एंट्री, नंबर से मुख्यमंत्री का है खास नाता...

सीएम भूपेश के काफिले में अब ब्लैक फॉर्च्यूनर की एंट्री, नंबर से मुख्यमंत्री का है खास नाता

 Newsbaji  |  Feb 03, 2023 03:35 PM  | 
Last Updated : Feb 03, 2023 03:45 PM
सीएम के काफिले में इन खास गाड़ियों की हो रही एंट्री।
सीएम के काफिले में इन खास गाड़ियों की हो रही एंट्री।

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ओहदे से जुड़ा एक बड़ा निर्णय लिया है। इसी के तहत उनके काफिले में नई एंट्री होने जा रही है और इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की पसंद को रिप्लेस किया जा रहा है। जी हां, अब सीएम के ​काफिले में काले रंग की नई चमचमाती टोयोटा फॉर्च्यूनर नजर आएंगी। इन गाड़ियों में खास नंबर बीबी 0023 का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका सीएम से खास नाता है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल गाड़ियों को खरीदे पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं। इनमें मित्सुबिसी पजेरो गाड़ियां हैं, जिनकी खरीदी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुई थी। गाड़ियों के पुराना होने से यह सीएम की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। ऐसे में नई गाड़ियां खरीदने का निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि नई गाड़ियों की खरीदी के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई थी। इसमें सुरक्षा व स्टेटस समेत दूसरे कारकों का विश्लेषण कर इस गाड़ी की खरीदी पर अंतिम निर्णय लिया गया। साथ ही इसके लिए अलग—अलग कंपनियों का कोटेशन बुलाया गया था।

12 गाड़ियों की खरीदी, ये फीचर हैं खास
कमेटी द्वारा टोयोटा फॉर्च्यूनर पसंद किए जाने के बाद काफिले के लिए 12 गाड़ियों की खरीदी कर ली गई है। जहां तक इनके फीचर्स की बात करें तो चार गाड़ियां बुलेटप्रूफ हैं। वहीं सभी गाड़ियां एडवांस तकनीक से लैस हैं। इसके अलावा सभी में स्पीड मॉनिअरिंग से लेकर लाइव लोकेशन को ट्रैक करने की भी सुविधा है।

ये है बीबी 0023 का सीएम से कनेक्शन
गाड़ियों का नंबर बीबी 0023 के चयन के पीछे भी खास लॉजिक है। बताया जा रहा है कि बीबी यानी भूपेश बघेल। ये तो हुआ सीएम का नाम। अब 23 जो है, वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन का अंक है। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल अपना जन्मदिन 23 अगस्त को मनाते हैं।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft