Monday ,October 21, 2024
होमछत्तीसगढ़भूपेश सरकार के मंत्री ने 10 में से 7 नंबर दिए, बोले- डॉ. रमन बड़े भाई जैसे, मेरी चिंता तो रहेगी ही...

भूपेश सरकार के मंत्री ने 10 में से 7 नंबर दिए, बोले- डॉ. रमन बड़े भाई जैसे, मेरी चिंता तो रहेगी ही

 Newsbaji  |  Jan 19, 2023 11:04 AM  | 
Last Updated : Jan 19, 2023 11:04 AM
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपनी सरकार को दिए दस मेें से सात नंबर
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपनी सरकार को दिए दस मेें से सात नंबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। उन्होंने अपनी ही सरकार के कामकाज पर दस में से सात नंबर ही दिए। दरअसल वो राजनांदगांव प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने ऐसा कहा है। कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र में 36 वादे किए गए थे, जिनमें से कुछ वादे ही पूरे करने शेष हैं। उन्हें पूरा करने के लिए शासन के पास अंतिम मौका एवं काफी चुनौतियां भी है।

पूर्ण शराबबंदी के सवाल पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि उस समय लोगों की मांग के अनुरूप इसे घोषणा-पत्र में शामिल किया गया था। वर्तमान में वैसी स्थिति नजर नहीं आती है।

भूपेश बघेल के चेहरे पर लड़ा जाएगा आगामी चुनाव-सिंहदेव 
आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। अगला विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत विचारधारा का भाजपा से कोई मेल नहीं है, इसलिए मैं भाजपा में तो नहीं जाने वाला हूं।

रमन सिंह को लेकर बोले मंत्री
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा उनके राजनीतिक भविष्य की चिंता करने के सवाल पर मंत्री सिंहदेव हंसते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह बड़े भाई जैसे हैं और बड़े भाई को छोटे भाई की चिंता तो करनी ही चाहिए। पत्रकारों ने उनसे चर्चा करते हुए पूछा कि क्या भविष्य में वे अपनी नई पार्टी बना सकते हैं तो उन्होंने हंसते हुए अपने अंदाज में बताया कि नई पार्टी नहीं बनाऊंगा। दरएसल उसमें बहुत पैसा खर्च होता है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft