Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़भू-PAY-श बताकर सीएम को अमित शाह ने घेरा, कहा- विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट, महादेव एप से कौशल उन्नयन...

भू-PAY-श बताकर सीएम को अमित शाह ने घेरा, कहा- विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट, महादेव एप से कौशल उन्नयन

 Newsbaji  |  Sep 02, 2023 03:48 PM  | 
Last Updated : Sep 02, 2023 03:50 PM
रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को रायपुर में हाईलेवल मीटिंग लेने के अलावा सभा को संबोधित भी किया. इसमें भ्रष्टाचार को लेकर सीएम भूपेश बघेल की सरकार को घेरा. सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी जारी किया. भ्रष्टाचार की बात करते हुए कहा कि सीएम के नाम में ही पे (PAY) है. घपले-घोटाले और वादाखिलाफी की सरकार चल रही है. विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी गई है. युवाओं की बात करने वाली सरकार दुबई से महादेव एप से सट्टा खिलवाकर कौशल उन्नयन कर रही है.

गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को पटरी पर लाने ये आरोप पत्र जारी किया गया है. रमन सरकार ने 15 सालों तक अटलजी के मार्ग पर चलते हुए काम किया था. तब विकास की अव‍िरल धारा बहती रही. लेकिन, अब समय बदल गया है. अब ये भूपेश सरकार लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार चला रही है.

भ्रष्ट या विकास वाली सरकार चाहिए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 में मोदी की सरकार फिर बनेगी. उससे पहले यहां भी बीजेपी की सरकार बनेगी. ये चुनाव छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य के लिए होगी. जनता ही तय करें कि भ्रष्ट भपूेश की सरकार चाहिए या फिर बीजेपी की विकास वाली सरकार चाहिए.

महादेव एप पर घेरा
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर ईडी की चल रही कार्रवाई पर भी शाह ने अपनी बात रखी. कहा कि महादेव एप के जरिए इस सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. यहां अत्याचार की सीरीज चल रही है. इन सबसे सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की सरकार ही बचा सकती है.

डरते क्यों हो
आगे कहा कि रमन सिंह को चावल वाले बाबा कहा जाता रहा. जबकि इस सरकार ने तो केंद्र से भेजे चावल पर ही भ्रष्टाचार किया है. आपने गलत किया है तभी तो जांच एजेंसी अपना काम करेगी. अगर किया नहीं है तो डरते क्यों हो.

ये भी बोले

  • केंद्र के 15 किलो के बदले 10 किलो अनाज बांटा.
  • सरकार ने दुबई भेजकर महादेव ऐप में जुआ-सट्टा खेलाकर कौशल उन्नयन का काम किया.
  • जिसने गड़बड़ी की है तो कार्रवाई होगी. हमारे नेता तो नहीं डरे.
  • बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को चार गुना अधिक पैसा द‍िया.
  • 5 साल में घोटाला और भ्रष्टाचार ही किया गया है.
  • भाजपा की सरकार बनाइए, हर घर में नल से जल 2 साल में पहुंच जाएगा.
  • भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार करने अपने विधायकों को खुली छूट दे दी.
  • सीएम अपने वादे याद करें, 36 में से 19 वादे पूरे नहीं किए.
  • छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण खुलेआम हो रहा है.
  • 2,131 करोड़ रुपये का शराब घोटाला यहां हुआ है.
  • गांधी परिवार की तिजोरी यहीं से भरी गई है, सीएम के नाम में ही पे है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft