बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में बिलासपर-रायपुर रोड पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. शनिवार की दोपहर हुई इस घटना में रायपुर डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई व बिलासपुर में आबकारी अफसर के रूप में पदस्थ विष्णु साहू की दर्दनाक मौत हो गई है.
बता दें कि काेटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में आबकारी अधिकारी विष्णु साहू (32 वर्ष) की पोस्टिंग थी. वे रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई थे. शनिवार को वे अपनी पत्नी भूमिका साहू को लेकर रायपुर जाने के लिए निकले थे. अभी उनकी कार हिर्री क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पहुंची थी. तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खंभे से जा टकराई. इसके बाद कार खेत में जाकर पलट गई.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हादसे में आबकारी अधिकारी विष्णु साहू और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई थीं. लिहाजा आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी हिर्री पुलिस को दी तो पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. वहीं घायलों को सरगांव अस्पताल भेजा गया. वहां पर डाक्टरों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनकी पत्नी भूमिका को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft