Saturday ,April 19, 2025
होमछत्तीसगढ़भिलाई नगर निगम के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की गिरी दीवार, गुणवत्ता पर उठे सवाल, स्वास्थ्य प्रभारी का है क्षेत्र...

भिलाई नगर निगम के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की गिरी दीवार, गुणवत्ता पर उठे सवाल, स्वास्थ्य प्रभारी का है क्षेत्र

 Newsbaji  |  Mar 18, 2023 05:57 PM  | 
Last Updated : Mar 18, 2023 06:55 PM
भिलाई सेक्टर 7 में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की दीवारें गिर गईं.
भिलाई सेक्टर 7 में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की दीवारें गिर गईं.

भिलाई. Bhilai Sector 7: शहर के सेक्टर 7 दशहरा मैदान में नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की दो दीवारें शनिवार की सुबह भरभराकर गिर गईं. गनीमत ये रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन, इस घटना के बाद लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि नगर निगम के एमआईसी सदस्य व स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू इस क्षेत्र से पार्षद हैं. उनके इलाके में ऐसा गुणवत्ताहीन काम चल रहा था, लेकिन न उन्होंने ध्यान दिया और न निगम के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने.

भिलाई सेक्टर 7 में दशहरा मैदान का क्षेत्र वार्ड क्रमांक 65 के अंतर्गत आता है. यह भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के अधीन है. यहां नगर निगम की ओर से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है, जहां बैडमिंटन कोर्ट के अलावा अन्य इंडोर खेलों की सुविधा रहेगी. वर्तमान में कॉलम खड़े करने के बाद दीवारें उठाई जा रही हैं. चारों ओर से 20-20 फीट की दीवारें उठ चुकी थीं.

रात में अंधड़ के साथ बारिश शुरू हुई जो सुबह तक जारी थी. इसी दौरान दो ओर की दीवारें एक के बाद एक भरभराकर गिर गईं. हालांकि तब काम नहीं चल रहा था, जिसके कारण मौके पर कोई मौजूद नहीं था. घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन के अफसरों के साथ ही दुर्ग से बीजेपी के सांसद विजय बघेल ने भी जायजा लिया और उन्होंने भी गुणवत्ता पर सवाल उठाए.

गुणवत्ता पर सवाल, जोन आयुक्त को नोटिस
बता दें कि इस घटना के बाद इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. लोग कह रहे हैं कि दीवारों के उठने के बाद एक साथ दो ओर से इनके गिरने के बाद जोड़ाई में उपयोग की गई सामग्री कैसी रही होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. वहीं निर्माण के दौरान निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भी कभी इस पर सवाल नहीं उठाया, जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है. मिलीभगत की आशंका से भी लोग इनकार नहीं कर रहे हैं. इधर, निगम आयुक्त की ओर से जोन आयुक्त को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.

स्वास्थ्य प्रभारी ने भी की अनदेखी
लक्ष्मीपति राजू इस क्षेत्र से पार्षद हैं और वर्तमान में वे एमआईसी मेंबर हैं, जिसके तहत उन्हें स्वास्थ्य प्रभारी बनाया गया है. यानी सत्ता पक्ष के एक जिम्मेदार और प्रभावशाली जनप्रतिनिधि के इलाके की ये घटना है. उनकी ओर से भी यहां अनदेखी की गई है, जिस पर लोग सवाल कर रहे हैं.

बीएसपी ने ठहराया था अवैध निर्माण
बता दें कि बीएसपी के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण कराने से पूर्व बीएसपी से अनुमति लेना अनिवार्य है. इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए निगम ने भी अनुमति ली थी. इसके लिए बीएसपी ने 17 अक्टूबर 2022 तक की अनुमति दी थी. तय अवधि में निर्माण पूरा नहीं होने पर यह अवैध निर्माण की श्रेणी में आ चुका है, जिसके लिए बीएसपी ने निगम को नोटिस भी जारी किया हुआ है.

गिरी दीवार का देखें वीडियो:

 

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft