Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़भिलाई पावर हाउस में टला बड़ा हादसा, आनन-फानन में रुकी पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस, उतरकर भागे यात्री...

भिलाई पावर हाउस में टला बड़ा हादसा, आनन-फानन में रुकी पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस, उतरकर भागे यात्री

 Newsbaji  |  Nov 15, 2023 11:44 AM  | 
Last Updated : Nov 15, 2023 11:44 AM
भिलाई पावर हाउस के पास घटना हुई, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा.
भिलाई पावर हाउस के पास घटना हुई, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस स्टेशन में एक बड़ा हादसा टल गया. पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी 2 कोच के नीचे से बड़े पैमाने पर धुआं उठने लगा जो कोच में पहुंच रहा था. इसे देखते ही आग लगने की आशंका से हड़कंप मच गया. स्टेशन के पास ही ट्रेन को रोका गया और यात्री जैसे-तैसे उतरे.

घटना कुछ देर पहले करीब साढ़े 10 बजे की है. पुरी से रवाना हुई पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रायपुर, दुर्ग, गोंद‍िया होते हुए अहमदाबाद जा रही थी. घटना के वक्त ट्रेन भिलाई पावर हाउस स्टेशन के पास पहुंची थी.

उसी दौरान उसके एसी कोच बी 2 के नीचे से धुआं उठने लगा. माना जा रहा है कि पह‍िए के पास घर्षण के चलते ऐसा हुआ होगा. लेकिन, धुआं बढ़ने लगा और यात्रियों को जानकारी होते ही उनमें हड़कंप मच गया.

इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया. ट्रेन के रुकते ही यात्री जैसे-तैसे बाहर आए. इसके साथ ही धुएं का पता लगाते हुए राहत व बचाव के कार्य में रेलवे का अमला जुट गया. इस बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा. बहरहाल किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft