भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस स्टेशन में एक बड़ा हादसा टल गया. पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी 2 कोच के नीचे से बड़े पैमाने पर धुआं उठने लगा जो कोच में पहुंच रहा था. इसे देखते ही आग लगने की आशंका से हड़कंप मच गया. स्टेशन के पास ही ट्रेन को रोका गया और यात्री जैसे-तैसे उतरे.
घटना कुछ देर पहले करीब साढ़े 10 बजे की है. पुरी से रवाना हुई पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रायपुर, दुर्ग, गोंदिया होते हुए अहमदाबाद जा रही थी. घटना के वक्त ट्रेन भिलाई पावर हाउस स्टेशन के पास पहुंची थी.
उसी दौरान उसके एसी कोच बी 2 के नीचे से धुआं उठने लगा. माना जा रहा है कि पहिए के पास घर्षण के चलते ऐसा हुआ होगा. लेकिन, धुआं बढ़ने लगा और यात्रियों को जानकारी होते ही उनमें हड़कंप मच गया.
इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया. ट्रेन के रुकते ही यात्री जैसे-तैसे बाहर आए. इसके साथ ही धुएं का पता लगाते हुए राहत व बचाव के कार्य में रेलवे का अमला जुट गया. इस बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा. बहरहाल किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft