बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिलासपुर सीट से कांग्रेस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को टिकट दिया है. इसी कड़ी में अब देवेंद्र यादव आज बिलासपुर पहुंच रहे हैं. दोपहर में वे इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर स्टेशन पहुंचेंगे. वहां से जगह-जगह स्वागत के बीच वे कांग्रेस भवन पहुंचेंगे. यहां भी उनका आतिशी स्वागत की तैयारी है.
बता दें कि बिलासपुर आगमन के साथ ही उनके प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो जाएगा. यही नहीं, कांग्रेसियों के बीच भी माहौल उत्साहपूर्ण करने का काम भी वे करेंगे. इसके लिए कांग्रेसी भी जोरशोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं.
देवेंद्र यादव दोपहर लगभग 2.15 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर स्टेशन पहुंचेंगे. वहीं रेलवे स्टेशन से लेकर कांग्रेस भवन तक जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी की गई है. यहां स्थानीय नेता अपने समर्थकों के साथ जुटे होंगे. आपको बता दें कि भिलाई व प्रदेश के अन्य जिलों के उनके समर्थक भी सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंचने वाले हैं.
खुली जिप्सी में होंगे सवार, यहां स्वागत की तैयारी
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft