रायपुर. भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजा गया था, जिसमें उन्हें मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया था. मंगलवार को वे रायपुर स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर रायपुर से उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंच गए. इसका वीडियो ट्वीट करते हुए विधायक देवेंद्र ने लिखा है- लाज़िम है कि हम भी देखेंगे... आज ईडी के साथ होली खेलेंगे.. हर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है.
बता दें कि बीते 21 फरवरी को ईडी ने भिलाई विधायक के सेक्टर-5 व हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर छापा मारा था. ईडी ने ये कार्रवाई प्रदेश के बहुचर्चित कोयला घोटाला से तार जुड़े होने की जानकारी के बाद की थी. जांच के बाद उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा गया, जिसमें उन्हें सात मार्च को रायपुर स्थित ईडी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था.
बीजेपी ईडी के जरिए कर रहा परेशान
पूछताछ के बाद बाहर आए विधायक देवेंद्र यादव ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ईडी के जरिए से छत्तीसगढ़ में सभी कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर परेशान कर रहा है. ईडी की जो पहले की कार्रवाई है, उसे छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है और जानती है कि यह अर्थहीन रही है. महज परेशान करने और अधिवेशन पर रोक लगाने के लिए ऐसा हथकंडा अपनाया गया था.
देखें वीडियो:
लाज़िम है कि हम भी देखेंगे... !!
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) March 7, 2023
आज ईडी के साथ होली खेलेंगे..
हर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है। pic.twitter.com/HLhSuVjzmW
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft