Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़ITI छात्र की चूहे मारने वाली दवाई खाने से मौत, भिलाई में आकर कर रहा था पढ़ाई...

ITI छात्र की चूहे मारने वाली दवाई खाने से मौत, भिलाई में आकर कर रहा था पढ़ाई

 Newsbaji  |  May 04, 2022 04:03 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 04:14 PM

भिलाई। छत्तीसगढ़ के कोहका में एक युवक की चूहे मारने की दवा खाने से मौत हो गई है। बताया जा रहा कि चूहों को मारने के लिए वह दवा को मिक्सचर में मिलाकर रखा था। लेकिन मंगलवार को उसी मिक्सचर को उसने धोखे से खा लिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पूरजन कुमार साहू कजरा बांधा गांव का रहने वाला था जो कोहका भिलाई मे रहकर अंग्रेसन आईटीआई से कोपा में प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि युवक ने मिक्चर मे चूहें मारने की द्वारा चूहों के लिए रखा था। लेकिन धोखे से मिक्चर खाने से उसकी मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक, जिस घर में वह रहता था। वहां चूहा काफी ज्यादा थे। इन्हें मारने के लिए वह चूहा दवा लेकर आया और मिक्सचर में मिलाकर रखा था, लेकिन मंगलवार को उसी मिक्सचर को पुरजन धोखे से खा लिया। जिससे उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उसे गंभीर अवस्था में शंकराचार्य अस्पताल भिलाई में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft