Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़भानुप्रतापपुर उपचुनाव का दंगल, 05 दिसंबर को मतदान और 08 दिसंबर को होगी मतगणना...

भानुप्रतापपुर उपचुनाव का दंगल, 05 दिसंबर को मतदान और 08 दिसंबर को होगी मतगणना

 Newsbaji  |  Dec 04, 2022 02:54 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां पर विशेष इंतजाम किए गए है। मतदान सोमवार को सुबह 07 से दोपहर 03 बजे तक होगा। दरअसल, यह सीट मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई है। यह सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है।

बता दे कि, भानुप्रतापपुर विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। इसके लिए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने वोटर पर्चियों का वितरण भी करा दिया है। आयोग का कहना है कि इस बार हेलिकाप्टरों से मतदान दल नहीं जाएंगे। 2013 में 79.26, 2018 में 77.25 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि लोकसभा चुनाव में 71.09 प्रतिशत वोट पड़े थे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस उपचुनाव में एक पुलिस ऑब्जवर्र, एक एक्सपेंडिचर आब्जर्वर और एक जनरल आब्जर्वर रखा गया है। जवानों की 40 बटालियन कंपनियां तैनात की जा रही हैं। अब तक करीब 550 सर्विस वोटर्स को इलेक्ट्रॉनिकल पोस्टल बैलेट पेपर जारी किए जा चुके हैं। पीडब्लूडी के 80 प्लस के 162 मतदाताओं से पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया है।

यह दस्तावेज होगे मान्य
मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कॉर्ड, बैंक व डाकघर की पास बुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के आरजीआई का स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, लोक उपक्रम द्वारा कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र मान्य होगा।

मतदाताओं का समीकरण
पोलिंग के बाद मतदाता पेटियों को स्ट्रांग रूम कांकेर के भानुप्रताप देव कालेज में रखा जाएगा है। सभी ईवीएम यहां जमा रहेंगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में एक डेडिकेटेड कंपनी को लगाया गया है। मतगणना 08 दिसंबर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। लोग चाहें तो वोटर टर्न आउट एप का उपयोग करके हर दो पोलिंग का परसेंटेज जान सकते हैं।

यहां पर कुल वोटर 1,95,678 है जिसमें 95,186 पुरुष मतदाता, 1,00491 महिला मतदाता है। बूथों की संख्या 256 है, जहां अतिसंवेदनशील बूथ 17, 82 संवेदनशील बूथ शामिल है और 23 राजनैतिक संवेदनशील बूथ है। 265 मतदान दल, 30 सेक्टर आफिसर है। साल 2018 की तुलना में 5514 वोटर बढ़े हैं।18 से 19 वर्ष के नए वोटरों की संख्या 3490, दिव्यांग मतदाता 855 है। 80 साल से अधिक के वोटरों की संख्या 1875, इनमें 640 पुरुष व 1235 महिलाएं है। सेवा वोटरों की संख्या 548 है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft