रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में समुदाय विशेष द्वारा की गई हिंसा और 21 वर्षीय भुवनेश्वर साहू की हत्या के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. इसका असर छत्तीसगढ़ के लगभग सभी शहरों में देखने को मिल रहा है. रायपुर, बिलासपुर समेत सरगुजा व बस्तर इलाकों के शहरों में विहिप व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं. रायपुर के भाठागांव में एक बस पर पत्थरबाजी की भी घटना हुई है, जिसमें बस का शीशा टूट गया.
बता दें कि राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, अंबिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, कवर्धा, बालोद, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा में बंद का असर सुबह से ही है. यहां पेटोल पंप, दुकानों से लेकर सब्जी मार्केट व अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं.
शहरों में बंद एक नजर में
पुलिस मुस्तैद, हेल्पलाइन जारी
छत्तीसगढ़ बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों में विशेष निर्देश दिए गए हैं. पैट्रोलिंग टीमें लगभग सभी शहरों में घूम रही हैं. पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. कहीं भी किसी नागरिक को दिक्कत न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पुलिस की नियमित आपातकालीन सेवा डायल 112 की भी मदद ली जा सकती है.
सीएम ने की शांति की अपील
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले में कार्रवाई की जानकारी देते हुए सभी से शांति की अपील की है. साथ ही प्रशासन द्वारा पूरे मामले पर नजर बनाए रखने की बात कही है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जाएंगे पीड़ित के गांव व घर
इधर, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव दोपहर में बेमेतरा के बिरनपुर गांव जाएंगे और वहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इससे पहले रायपुर के जयस्तंभ चौक पर उन्होंने बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए.
अकलतरा विधायक सड़क पर उतरे
जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में अकलतरा विधायक सौरभ सिंह बीजेपी कार्यककर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे और बंद का समर्थन किया.
यहां देखें वीडियो:
छत्तीसगढ़ बंद के तहत शहरों में बंद कराने निकल रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता
— NewsBaji (@NewsBaji) April 10, 2023
पूरी खबर यहां पढ़ें: https://t.co/UxOXYws5J5 pic.twitter.com/WPpEDLR1B9
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft