कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीयर सप्लाई कर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर लड़खड़ाने लगा. अचानक बीयर बोतलों से भरीं कई पेटियां सड़क पर आ गिरीं. फिर क्या था, लोगों की भीड़ उमड़ गई और साबूत बोतलों को निकालकर भागने लगे. इससे सड़क पर जाम लग गया.
मामला कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी मुख्य चौक के पास का है. रविवार की सुबह बियर से भरा ट्रक ब्रेकर को पार करते समय झटके खाया. इसके साथ ही बीयर की बोतलों से भरी करीब 25 पेटियां नीचे सड़क पर गिर गईं. इसके बाद बोतलों को लूटने के लिए लोगों में होड़ लग गई. आसपास के लोग बीयर की बोतल लेकर भागने लगे. इन सबके बीच सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लगी लंबी कतार लग गई.
लोग बोतल अपने हाथ में लेकर मौके से चलते बन रहे थे. बता दें कि ट्रक बिलासपुर से कोरबा आ रही थी. ड्राइवर ने बताया की ब्रेकर के चलते ये घटना हुई. जाम को देखते हुए कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को भगाया और यातायात को फिर बहाल किया.
यहां देखें वीडियो
बीयर भरा ट्रक लड़खड़ाते ही गिरीं पेटियां और टूट पड़े लोग, लगा जाम, देखें वीडियो#CGNews #CGAccident #Newsbaji
— NewsBaji (@NewsBaji) May 7, 2023
पढ़ें पूरी खबर: https://t.co/ynBYMoQ4Lb pic.twitter.com/AuCJyZZHrE
सीमेंट फैक्ट्री में काम करते रात में गायब हुआ मजदूर, सुबह सेलो में मिली लाश
कल्याण कॉलेज भिलाई में संविधान दिवस पर समारोह, प्राध्यापकों व कैडेट्स ने ली शपथ
फेसबुक पर की दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो मांगकर ब्लैकमेलिंग, ठग लिए 21 लाख
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft