Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़मतदाताओं पर मधुमक्खियों का हमला, 8 अस्पताल में भर्ती, पर आप चिंता न करें और जाएं बूथ, डालें वोट...

मतदाताओं पर मधुमक्खियों का हमला, 8 अस्पताल में भर्ती, पर आप चिंता न करें और जाएं बूथ, डालें वोट

 Newsbaji  |  May 07, 2024 12:30 PM  | 
Last Updated : May 07, 2024 12:30 PM
जशपुर जिले के आरा मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
जशपुर जिले के आरा मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जशपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ आरा में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस घटना में  मतदाता उनके डंक से बुरी तरह घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि ये वहां स्थानीय स्तर पर बरती लापरवाही का खामियाजा है. आप इससे विचलित न हों और अपने बूथ पर जाएं और मतदान अवश्य करें.

बता दें कि आरा मतदान केंद्र में घटना के बाद घायलों को संजीवनी 108 एंबुलेंस से तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें भर्ती कराया गया है. घटना से इस मतदान केंद्र मे करीब 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा. इसके बाद फिर से सुचारू ढंग से मतदान शुरू हो गया.

उधर, घायलों से मिलने और उनका हाल जानने के लिए जशपुर विधायक अस्पताल पहुंच गईं. उन्होंने डॉक्टरों से भी बात कर सभी के समुचित उपचार की बात कही. आपको बता दें कि इससे पहले सरहुल पूजा के दौरान भी जशपुर नगर के डिपू बगीचा में मधुमक्ख‍ियों ने हमला कर दिया था. तब कुछ ही देर बाद सीएम विष्णुदेव साय यहां पहुंचने वाले थे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft