कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक भालू पहाड़ से भोजन और पानी की तलाश में नीचे उतरा और गांव की ओर आने लगा. सड़क के पास पहुंचा तो गाड़ियों के शोर से डर गया और एक पेड़ पर चढ़ गया. एक तरफ उसके गिरने का खतरा था तो नीचे गांववालों को उसके हमले का डर सताने लगा. आखिरकार वन विभाग के अमले की लंबी कोशिश के बाद उसे नीचे उतारा जा सका है.
बता दें कि मामला कांकेर जिले के गढ़िया पहाड़ पर बड़ी तादात में भालू समेत अन्य वन्यजीव हैं. जबकि नीचे एक नई बाइपास सड़क बन रही है. इसमें वाहनाें की आवाजाही भी शुरू हो गई है. गुरुवार की सुबह आसपास के ग्रामीणों ने देखा कि एक भालू पहाड़ से उतरकर सड़क के पास पहुंच गया है.
बाद में पता चला कि वह गाड़ियों का शोर सुनकर पास ही स्थित एक बड़े से पेड़ पर चढ़ गया. इससे रहवासियों के बीच हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन अमला तत्काल पहुंचा. लेकिन, भालू तब पेड़ पर ऊंचाई में पहुंच गया था. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार भालू नीचे उतरा और फिर जंगल की ओर चला गया. तब जाकर वन अमले और रहवासियों ने राहत की सांस ली है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft