Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़बलौदाबाजार में हिंसा: एक्शन में पुलिस, भीम आर्मी क्रांतिवीर का संस्थापक किशोर नवरंगे अरेस्ट, जानें डिटेल...

बलौदाबाजार में हिंसा: एक्शन में पुलिस, भीम आर्मी क्रांतिवीर का संस्थापक किशोर नवरंगे अरेस्ट, जानें डिटेल

 Newsbaji  |  Jun 19, 2024 11:42 AM  | 
Last Updated : Jun 19, 2024 11:42 AM
बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है.
बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है.

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. स्पेशल पुलिस टीम ने बुधवार को भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि जिले में हिंसा के बाद से ही किशोर नवरंगे फरार था. बताया जा रहा है कि नवरंगे ने 10 जून को धरना और रैली का आयोजन किया था और उनके आह्वान पर प्रदेशभर से समाज के लोग बलौदाबाजार पहुंचे थे. हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

10 जून को बलौदाबाजार में भयंकर हिंसा हुई थी, जिसमें उपद्रवियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रखी सभी गाड़ियों में आग लगा दी. इस आगजनी में कलेक्टोरेट परिसर के बिल्डिंग में आग भड़की थी. घटना से कुछ घंटे पहले ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की थी, इसके बाद भी इस घटना को पूरी तैयारी के साथ बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने अंजाम दिया था.

पुलिस अभी किशोर नवरंगे को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को प्रारंभ से ही इस घटना के संबंध में आरोपी की तलाश थी और अब पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है.

बलौदाबाजार हिंसा: मुख्य बिंदु
•    गिरफ्तारी: भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे गिरफ्तार
•    घटना का दिन: 10 जून को बलौदाबाजार में भयंकर हिंसा
•    मुख्य आरोप: कलेक्ट्रेट परिसर में आगजनी और सरकारी बिल्डिंग को जलाना
•    आयोजन: किशोर नवरंगे द्वारा धरना और रैली का आयोजन
•    पुलिस की कार्रवाई: पूछताछ में महत्वपूर्ण खुलासों की उम्मीद

जांच को मिलेगी दिशा
इस हिंसक घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव फैला दिया था. पुलिस की इस गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि मामले की सच्चाई सामने आएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखना यह है कि पुलिस पूछताछ में क्या खुलासे होते हैं और मामले की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft