Sunday ,October 20, 2024
होमछत्तीसगढ़पर्यावरण बचाने प्लास्टिक का बोरा पहन मेले में पहुंचे बच्चे, बोले- मैं हूं खतरनाक, बाजा भी बजाया...

पर्यावरण बचाने प्लास्टिक का बोरा पहन मेले में पहुंचे बच्चे, बोले- मैं हूं खतरनाक, बाजा भी बजाया

 Newsbaji  |  Jan 10, 2023 11:20 AM  | 
Last Updated : Jan 11, 2023 09:53 AM

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पर्यावरण के प्रति जागरुकता को लेकर अनोखे अंदाज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह कोंडेकसा के शासकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ गुंडरदेही ब्लॉक के डूंडेरा गांव पहुंचे. यहां पर्यावरण संरक्षण का पोस्टर बैनर लेकर गाजे-बाजे के साथ गांव में लगने वाले मेले का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों को छोटे-छोटे बच्चों ने प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की.

स्कूली बच्चों ने लोगों को  पेड़ लगाने घरों और खेतो में फलदार, पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित भी किया. बच्चों ने पर्यावरण बचाने के पोस्टर और संदेशों वाली वेशभूषा के साथ लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. बता दें कि बालोद जिले के दल्ली राजहरा में रहने वाले ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह विभिन्न गतिविधियां कर इसी तरह बीते कई सालों से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं. इसके तहत ही स्कूली बच्चों से पर्यावरण बचाने का संदेश दिलवाया गया.

लोगों की भी मिली सराहना
ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेले में पहुंचे बच्चों ने गीत-संगीत के साथ लोगों को जागरूक किया. बच्चों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए की गई इस अपील को लोगों की सराहना भी मिली. भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पेड़ लगाने और पेड़ बचाने का संदेश लोगों को देने की कवायद की जाएगी.

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft