Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़श्रीराम के दरबार में ननिहाल छत्तीसगढ़ से 2 महीने तक चलेगा भंडारा, इस दिन से हो रही शुरुआत...

श्रीराम के दरबार में ननिहाल छत्तीसगढ़ से 2 महीने तक चलेगा भंडारा, इस दिन से हो रही शुरुआत

 Newsbaji  |  Jan 24, 2024 12:26 PM  | 
Last Updated : Jan 24, 2024 12:26 PM
अयोध्या में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 2 महीने तक भंडारा चलेगा.
अयोध्या में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 2 महीने तक भंडारा चलेगा.

रायपुर. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब वहां भगवान के नन‍िहाल छत्तीसगढ़ से महाभंडारे का आयोजन किया जा रहा है. 25 जनवरी से 25 मार्च तक रामलला के दरबार अयोध्या में महाभंडारा लगाया जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा माता शबरी के प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

महाभंडारे के लिए प्रदेश की 6 अलग-अलग संस्थाओं की ओर से व्यवस्था की गई है. इनके जरिए ही अगले 60 दिनों तक छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से रामलला के दर्शन करने पहुंचने वाले भक्तों को भोजन वितर‍ित किया जाएगा. सरयू नदी और हनुमानगढ़ी के पास इस भंडारे के लिए पंडाल तैयार किया गया है. जबकि स्वयंसेवक और रसोइए भी छत्तीसगढ़ से ही भेजे जा रहे हैं.

सीएम करने जा रहे रवाना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर एक बस को वीआईपी रोड स्थित रामजी मंदिर से रवाना करने जा रहे हैं. इसमें 30 रसोइए और 100 कार्यकर्ताओं की टीम शामिल हैं. वे सभी वहां भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था संभालेंगे. ये कार्यक्रम भी शुरू हो चुका है.

इन समितियाें का सहयोग

  • नीलांचल सेवा समिति बसना (संपत अग्रवाल, अमित अग्रवाल)
  • पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन रायपुर (बसंत अग्रवाल)
  • शिव महापुराण सेवा समिति तिल्दा नेवरा (महेश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, एस एन शर्मा, देवेन्द्र अग्रवाल)
  • एग्रोक्रेट सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट रायपुर (धीरेन्द्र मिश्रा, चंद्रकांत चंद्रवंशी)
  • सनातन सेवा समिति रायपुर (निर्मल द्विवेदी)
  • काली माता अन्नदान भंडारा समिति और तक्षक इको फॉर्म फोरमदेव (दीपक भारद्वाज, गुड्डू त्रिपाठी, लाल सौर्यजीत सिंह, सुनील जग्गी)

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft