Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में अब तक 207.2 मिमी औसत बारिश, सुकमा में सबसे ज्यादा तो सरगुजा में सबसे कम...

छत्तीसगढ़ में अब तक 207.2 मिमी औसत बारिश, सुकमा में सबसे ज्यादा तो सरगुजा में सबसे कम

 Newsbaji  |  Jul 09, 2024 02:43 PM  | 
Last Updated : Jul 09, 2024 02:43 PM
बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है.
बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में जून 2024 से अब तक वर्षा के आंकड़ों के अनुसार, राज्य का औसत वर्षा स्तर 207.2 मिमी दर्ज किया गया है. अन्य सालों के मुकाबले ये चिंताजनक है. आने वाले दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई तो बांधों से पानी नहीं छोड़ा जाएगा और किसानों की चिंता बढ़ जाएगी.

जहां तक वर्षा के जिलेवार आंकड़े की बात करें तो बस्तर संभाग में हालात कमोबेश ठीक है तो वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में गंभीर है. बस्तर के सुकमा जिले में सबसे ज्यादा 342.8 मिमी बारिश हुई है. वहीं सबसे कम सरगुजा जिले में सबसे कम 94.6 मिमी ही पानी बरसा है.

यहां देखें आंकड़े

  • सुकमा जिला: 342.8 मिमी (सर्वाधिक)
  • सरगुजा जिला: 94.6 मिमी (सबसे कम)
  • सूरजपुर: 145.1 मिमी
  • बलरामपुर: 231.1 मिमी
  • जशपुर: 190.7 मिमी
  • कोरिया: 175.8 मिमी
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: 140.4 मिमी

  • रायपुर: 176.2 मिमी
  • बलौदाबाजार: 247.1 मिमी
  • गरियाबंद: 177.9 मिमी
  • महासमुंद: 179.7 मिमी
  • धमतरी: 184.7 मिमी
  • बिलासपुर: 284.2 मिमी

  • मुंगेली: 240.6 मिमी
  • रायगढ़: 268.1 मिमी
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़: 158.7 मिमी
  • जांजगीर-चांपा: 221.5 मिमी
  • सक्ती: 213.1 मिमी
  • कोरबा: 329.7 मिमी
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 274.8 मिमी

  • दुर्ग: 129.4 मिमी
  • कबीरधाम: 195.7 मिमी
  • राजनांदगांव: 173.3 मिमी
  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी: 173.8 मिमी
  • खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: 160.0 मिमी

 

  • बालोद: 199.1 मिमी
  • बेमेतरा: 115.5 मिमी
  • बस्तर: 257.8 मिमी
  • कोण्डागांव: 154.4 मिमी

 

  • कांकेर: 197.3 मिमी
  • नारायणपुर: 250.6 मिमी
  • दंतेवाड़ा: 223.3 मिमी
  • बीजापुर: 332.3 मिमी

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft