रायपुर. Atique Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अस्पताल परिसर में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के देशभर में चर्चे हैं. इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के नेता भला कैसे शांत रहेंगे. इसमें बीजेपी के साथ ही कांग्रेस नेता भी पीछे नहीं हैं. कोई इसे अति का अंत बता रहा है तो कोई इस हत्या पर सवाल उठाकर योगी आदित्यनाथ की सरकार को कटघरे में खड़े कर रहा है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर संसदीय सचिव और कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि यह देश को चौंकाने वाली घटना है. पुलिस कस्टडी में जिसकी मौत हुई है उसके खिलाफ सैकड़ों अपराध दर्ज थे. पूरी दुनिया उस खबर को देख रही थी. तीन लड़के आते हैं और मार देते हैं. उन्होंने दो दिन पहले अतीक के बेटे के एनकाउंटर को लेकर कहा कि उसे तो संभव माना भी जा सकता था जिसे किसी ने देखा नहीं है. लेकिन, अतीक के मामले में घटना पुलिस को कटघरे में खड़ा करने वाली है.
अति का अंत: केदार कश्यप
इस संबंध में बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री केदार कश्य का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की मानसिकता ठीक नहीं है. समाज को खंडित, प्रभावित करने वाले लोग जिससे समाज दूषित हों, वे चाहेंगे ऐसे लोगों का अंत होना चाहिए. एक घटनाक्रम में उनकी मौत हो गई.अति का अंत तो होता ही है.
सीमेंट फैक्ट्री में काम करते रात में गायब हुआ मजदूर, सुबह सेलो में मिली लाश
कल्याण कॉलेज भिलाई में संविधान दिवस पर समारोह, प्राध्यापकों व कैडेट्स ने ली शपथ
फेसबुक पर की दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो मांगकर ब्लैकमेलिंग, ठग लिए 21 लाख
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft