रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती इस बार छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खास होने जा रही है. प्रदेश के 18 लाख किसान परिवारों को जहां 2 साल का बकाया बोनस मिलेगा, तो वहीं कई अन्य खास कार्यक्रम भी होंगे.
किसान परिवारों को 25 दिसंबर का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है. दरअसल, बीजेपी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में ऐलान किया था कि वह जब सरकार में आती है तो 2016 और 2017 के बकाया बोनस का वितरण करेगी. सरकार बनी नहीं. अब जब विधानसभा चुनाव 2023 होना था तो कहा गया कि अब भी बीजेपी की सरकार बनती है तो किसानों को वह बकाया बोनस प्रदान किया जाएगा.
सरकार बनने के बाद तय किया गया है कि जब 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे तो इसी दिन किसानों को वह बोनस की राशि प्रदान की जाएगी. उसी के अनुरूप तैयारियां सुनिश्चित की गई है. किसानों की लिस्टिंग से लेकर बैंक खातों आदि को सुनिश्चित कर लिया गया है.
युवाओं के लिए होगा ये कार्यक्रम
इधर, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ही नालंदा परिसर में अटल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. युवाओं के इस परिसर में यह उनके लिए प्रेरणा देने वाली पहल होगी. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. फिर अगले 7 दिनों तक यह प्रदर्शनी आयोजित होगी.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft