रायपुर. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सभा को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने 10 गारंटी दी, जिसमें फ्री बिजली, पुराना बिल माफ, मुक्त शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक व भ्रष्टाचार से मुक्ति आदि शामिल हैं. केंद्र सरकार की नाकामियों और 15 लाख रुपये व काला धन पर जमकर कटाक्ष भी किया.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरप्लस स्टेट होने के बाद भी बिजली की दिक्कत है. आप की सरकार बनती है तो यहां 24 घंटे फ्री बिजली मिलने की गारंटी है. इसके तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी. वहीं नवंबर तक जितने पुराना बकाया बिजली बिल होगा, उसे माफ कर दिया जाएगा.
आपके बच्चों की ले रहा गारंटी
केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं दूसरी गारंटी शिक्षा का देने जा रहा हूं. मैं आपके बच्चों की गारंटी ले रहा हूं. कहा कि सरकार आपके बच्चों को जान बूझकर मुफ्त में उच्च शिक्षा नहीं देना चाहती है. दिल्ली में देख लीजिए देश की आजादी के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी ने शिक्षा को सबसे बेहतर किया है. वहां के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए 4 लाख छात्रों ने निजी स्कूलों से अपना नाम कटवाया है.
हर गांव व शहर के मोहल्लों में क्लीनिक
सीएम केजरीवाल ने तीसरी गारंटी के रूप में स्वास्थ्य की गारंटी दी. कहा कि हर गांव और शहर के मोहल्लों में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा. वहां दवा और टेस्ट दोनों बिल्कुल फ्री होंगे. जबकि सरकारी अस्पताल एयर कंडीशंड होंगे. गरीबों-अमीरों सबका मुफ्त इलाज होगा.
नौकरी नहीं तब तक 3000 का भत्ता
चौथी गारंटी के तहत सीएम केजरीवाल ने रोजगार की गारंटी की बात कही. बताया कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर यहां भी सरकारी या निजी क्षेत्र में जब तक नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता युवाओं को दिया जाएगा. वहीं सरकारी नौकरी बिना रिश्वत के दी जाएगी. तब कोई पेपर लीक नहीं होगा.
ये गारंटियां भी रहीं खास
मान ने कहा- कालेधन पर सूख जाती है स्यायी
इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाएंगे. इसमें शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी रहेगी. केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 15 लाख की रकम लिखते-लिखते स्याही सूख जाती है. कालेधन को लिखते-लिखते उनकी कलम रुक जाती है.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft