Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़अपोलो बिलासपुर के 4 सीनियर डॉक्टर गिरफ्तार, इस चर्च‍ित मामले में पुलिस ने की कार्रवाई...

अपोलो बिलासपुर के 4 सीनियर डॉक्टर गिरफ्तार, इस चर्च‍ित मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

 Newsbaji  |  Dec 30, 2023 03:23 PM  | 
Last Updated : Dec 30, 2023 03:23 PM
बिलासपुर में अपोलो के 4 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है.
बिलासपुर में अपोलो के 4 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है.

बिलासपुर. अपोलो अस्पताल बिलासपुर के 4 सीनियर डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इलाज के दौरान मरीज की मौत के मामले में लापरवाही सामने आने के बाद ये कार्रवाई की गई है. वहीं केस की जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई का दावा किया गया है.

बता दें कि बिलासपुर के आदर्श कॉलोनी निवासी गोल्डी उर्फ गुरवीन छाबड़ा (29) को 25 दिसंबर 2016 को पेट में दर्द हुआ. परिजन इलाज के लिए उसे अपोलो अस्पताल ले गए. दूसरे दिन 26 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मौत का आरोप लगाया. साथ ही सिटी कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की. तब पुलिस ने जांच के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी.

हाईकोर्ट से मिला न्याय
गोल्डी के पिता परमजीत छाबड़ा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की और इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ जांच कर अपराध दर्ज करने का आदेश देने की मांग की. हाईकोर्ट ने 4 साल पहले पुलिस को दोबारा इस केस की जांच कराने का आदेश दिया था. पुलिस ने जांच कराई और मेडिको लीगल संस्थान से राय मांगी. जांच रिपोर्ट में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आने के बाद 3 महीने पहले पुलिस ने अपराध दर्ज दर्ज कर जांच शुरू की थी.

इन डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर व गिरफ्तारी

  • डॉ. देवेंद्र सिंह
  • डॉ. राजीव लोचन
  • डॉ. मनोज राय
  • डॉ. सुनील केडिया

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft