Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़ANPR System: फिटनेस व टैक्स के बिना भाग नहीं सकेंगे अब, आरटीओ भेजेगा ई चालान, इन सड़कों पर लगा सिस्टम...

ANPR System: फिटनेस व टैक्स के बिना भाग नहीं सकेंगे अब, आरटीओ भेजेगा ई चालान, इन सड़कों पर लगा सिस्टम

 Newsbaji  |  Jun 30, 2023 11:38 AM  | 
Last Updated : Jun 30, 2023 11:38 AM
एनपीआर सिस्टम से लैस कैमरे वाहनों पर रखेंगे नजर.
एनपीआर सिस्टम से लैस कैमरे वाहनों पर रखेंगे नजर.

रायपुर. नेशनल हाईवे पर फास्टैग से टोल तो जानते ही होंगे आप, जहां बिना रुके टोल टैक्स काट लिया जाता है. अब छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग भी एडवांस तरीके से वाहनों का फिटनेस व टैक्स पर न सिर्फ नजर रखने जा रहा है बल्कि इसके जरिए ऑटोमेटिक ई चालान भेजने का प्रबंध भी कर लिया गया है. प्रदेश की विभिन्न सड़कों पर एनपीआर ई डिटेक्शन सिस्टम फीड कर लिया गया है. जल्द ही ये काम शुरू कर देंगे.

बता दें कि सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण बिना फ़िटनेस के चलने वाले हैवी गाड़ियां हैं. अनफिट गाड़ियों से होने वाले हादसों को कम करने प्रदेश में परिवहन विभाग की पहल पर विभिन्न मार्गों में एएनपीआर कैमरे लगाए जा रहे हैं. ये बिना फिटनेस और टैक्स के चलने वाले वाहनों को डिटेक्ट कर ऑटोमैटिक चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

इन 9 सड़कों से शुरुआत

  • महासमुंद बसना पदमपुर रोड
  • सराईपाली सारंगगढ़ रोड
  • जयरामनगर मस्तूरी रोड
  • रायपुर अभनपुर भरेंगाभाटा
  • पत्थलगांव अंबिकापुर रोड
  • डोंगरगढ़ राजनांदगांव रोड
  • रायगढ़ तेंदुवाभाटा
  • रायगढ़ सरिया
  • नगरी रोड

ऐसे करेगा काम
इन सड़कों पर एएनपीआर सिस्टम से लैस कैमरे लगाए गए हैं. ये यहां से गुजरने वाली गाड़ियों का रिकॉर्ड सिस्टम के माध्यम से परिवहन विभाग को भेजेंगे. परिवहन विभाग के वाहन सॉफ्टवेर और ई डिटेक्शन सिस्टम से ये जुड़े हुए हैं. जब कोई वाहन रोड से  गुजरेगा तो उसकी तस्वीरें ली जाएंगी. जिस वाहन के पास कानूनी रूप से आवश्यक वैध दस्तावेज नहीं हैं उसका रिकॉर्ड वाहन के डेटाबेस से प्राप्त कर लिया जाएगा. फिर ई-डिटेक्शन पोर्टल द्वारा स्वचालित रूप से चालान किया जाएगा.

एसएमएस से पहुंचेगा चालान
 चालान एसएमएस के माध्यम से वाहन मालिक के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा. जब तक वाहन मालिक के द्वारा उस चालान का भुगतान नहीं कर दिया जाएगा तब तक उस गाड़ी से संबंधित सभी कार्य सभी आरटीओ में प्रतिबंधित रहेंगे. इस संबंध में परिवहन सचिव एस. प्रकाश ने वाहन मालिकों से सड़क पर वाहन चलाने से पहले गाड़ी के संपूर्ण आवश्यक दस्तावेज को अप-टू-डेट कराने को कहा है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft