भिलाई. रुंगटा पब्लिक स्कूल ने अपने वार्षिक उत्सव और प्रदर्शनी का आयोजन 1 दिसंबर को विद्यालय परिसर में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विशिष्ट अतिथि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स रहे. उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों व प्रदर्शनी के साथ ही प्रेरणादायक उद्बोधनों से आयोजन यादगार बन पड़ा.
इस अवसर पर विधायक राकेश सेन, बीके इंजीनियर कारपोरेशन के प्रबंधक विजय गुप्ता और पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष संजय रूंगटा, निदेशक रजनी रूंगटा और अन्य संस्थान प्रमुखों ने भी भाग लिया.
भारत की सांस्कृतिक विविधता पर केंद्रित प्रदर्शनी
वार्षिकोत्सव से पहले "भारत का सांस्कृतिक संगम" विषय पर आधारित वार्षिक प्रदर्शनी आयोजित की गई. इसमें प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों ने हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में विज्ञान, उपनिषद, योग, कला, इतिहास, त्योहार, भारतीय कृषि, टाटा उद्योगों की विरासत, और फिल्म एवं फैशन उद्योग जैसे विषयों पर स्टॉल लगाए गए.
विशेष अतिथि जोंटी रोड्स और अन्य अतिथियों ने स्टॉल का दौरा कर छात्रों के प्रयासों की सराहना की. इस प्रदर्शनी में "फिल्म और फैशन उद्योग" टीम को प्रथम स्थान और "टाटा उद्योगों की विरासत" टीम को द्वितीय स्थान मिला.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की थीम "टेपेस्ट्री ऑफ रिलेशनशिप—रिश्ते" पर आधारित थी. इसमें छात्रों ने रिश्तों के विविध आयामों को नृत्य और नाटकों के माध्यम से खूबसूरती से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत नृत्य से हुई, जिसमें शास्त्रीय कथक ने दर्शकों का मन मोह लिया. मां-बेटी का बंधन, दोस्ती, किसान और मिट्टी का संबंध जैसे विषयों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए. कृष्ण लीला पर आधारित हिंदी नाटक और भूतपूर्व छात्राओं का विशेष प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा.
प्रेरणादायक संदेशों से बच्चों का उत्साहवर्धन
मुख्य अतिथि अरुण साव ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे संस्थान में पढ़ने का मौका विशेष होता है. उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य पर काम करने का संदेश दिया. विधायक राकेश सेन ने भी छात्रों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विशिष्ट अतिथि जोंटी रोड्स ने सफलता के लिए कड़ी मेहनत को जरूरी बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया.
स्मरणीय अनुभव बना वार्षिकोत्सव
रुंगटा पब्लिक स्कूल का यह वार्षिकोत्सव छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ. एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का परिचय दिया. इस आयोजन ने शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं की महत्ता को भी रेखांकित किया.
टमाटर भरे पिकअप व कार में जोरदार टक्कर, 3 की मौके पर मौत, 2 की हालत नाजुक
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft