Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़महासमुंद में गुस्‍साए हाथी ने एक आदमी को पटक-पटक कर मार डाला, फेंसिंग तार बांध रहा था मजदूर...

महासमुंद में गुस्‍साए हाथी ने एक आदमी को पटक-पटक कर मार डाला, फेंसिंग तार बांध रहा था मजदूर

 Newsbaji  |  Apr 25, 2022 02:04 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 04:13 PM

महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ के कई शहरों में हाथियों का उत्पात जारी है। वहीं, इन दिनों महासमुंद इलाके में हाथियों का दल ज्यादा आतंक मचा रहा है। बलौदाबाजार जिला के रवान क्षेत्र में आज हाथी के हमले से श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक महासमुंद जिले का रायतुम निवासी है। घटना की जानकारी पर वन अमला पहुंचा। शव को पीएम कराने भेजा गया है। बताया गया है कि श्रमिक कक्ष क्रमांक 185 मे फेंसिंग तार बांधने जा रहा था। सुबह छह बजे रवान क्षेत्र में सक्रिय जंगली हाथी ने रायतुम निवासी दयाराम 50 पिता बुढ़ान जाति गाड़ा को पटक कर मार डाला। क्षेत्र में हाथी सक्रिय है।

जानकारी के अनुसार सिरपुर क्षेत्र में भी गरियाबंद से लौट दो दंतैल सक्रिय है। वहीं, गरियाबंद जिले से भोजन-पानी की तलाश में वापस महासमंद जिले में लौटे दो दंतैल हाथी पिछले तीन दिनों से महानदी से लगे बड़गांव में पर्याप्त भोजन और पानी की बेहतर व्यवस्था होने से यहां फिलहाल यहां अपना स्थाई डेरा जमा लिया है।

गौरतबल है कि वन विभाग की टीम उनके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के आमद की खबर देते हुए इंटरनेट मिडिया में अलर्ट जारी कर रहे हैं। साथ ही आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सूचना प्रसारित कराई जा रही है। ताकि हाथियों के अक्रामक होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सकेगा।

कालर आईडी लगाने की मिली स्वीकृति
गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र से एक बार फिर जिले में वापस लौटे हाथी को कालर आईडी लगाने की स्वीकृति शासन से वन मंडल महासमुंद को मिल गई है। हालांकि विभाग कालर आइडी गर्मी के बाद लगाएगा, जिसके लिए टीम से चर्चा कर योजना बनाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि 18 सदस्यीय हाथियों वाले बड़े दल में कालर आईडी लग चुके हैं। यह दल जिले से पलायन कर चुके हैं।

(TNS)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft