रायपुर। भाजपा आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए, अपने सारे कार्यक्रम तय कर रही है। इसकी रूपरेखा तय करने के लिए बाकायदा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंच चुके है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के तमाम नेताओं के साथ मंथन किया जा रहा है।
संगठन को मजबूत करने की कवायद
भाजपा इस बैठक में तय किया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव को इस तरह मनाएगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन के प्रति जुड़ाव हो सकें। जाहिर है कि, आजादी के महोत्सव के जरिए भाजपा अपनी सियासी पैठ को मजबूत करने की पूरी कोशिश में जुटी है।
बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । हर मोहल्ले हर क्षेत्र के घरों में तिरंगा फहराया जा सके, इसके लिए प्रभारी बनाए गए हैं। यह भी तय किया गया है कि हर विधानसभा क्षेत्र की 75 जगहों पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
धरमलाल कौशिक के मुताबिक इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाजपा के नेता नहीं बल्कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को सामने रखा जाएगा, ताकि लोगों का उन पर प्रभाव पड़ सकें। स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े लोगों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने आए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रदेश संगठन के नेताओं को इसके लिए खास जिम्मेदारियां सौंपी है । बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग जैसे संभागों में भाजपा अपने विशेष कार्यक्रम करने की तैयारी में है।
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft