जगदलपुर. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए आने वाले थे. लेकिन मौसम में खराबी के चलते दिल्ली से प्लेन उड़ान नहीं भर सकी जिसके बाद अब उनका आना रद्द हो गया. वहीं उनकी जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर पहुंच गई हैं, जहां बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके बाद वे दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुई हैं.
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी परितर्वन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी. जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन कर मत्था टेकेंगीे. फिर वहीं से सभा स्थल के लिए निकलेंगी.
बता दें भाजपा की परिवर्तन यात्रा 1728 किलोमीटर का सफर तय करेगी. पहले चरण का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव करेंगे. पहले चरण की यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक निकलेगी.
बस्तर में सुरक्षा का खास इंतजाम
बस्तर दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे है. 3 लेयर केन्द्रीय मंत्री को सुरक्षा दी जा रही है. कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के इलाकों में करीब 2 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. इनमें डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ के जवान तैनात है. हजारों की भीड़ में ग्रामीण वेशभूषा में सरेंडर्ड नक्सली और इंटेलिजेंस की टीम को भी तैनात किया गया है जो आने-जाने वाले लोगों की पहचान करेगी.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft