रायपुर. घोषणा पत्र यानी जनता से भावी सरकार के वादे. पार्टी का एजेंडा भी इससे क्लीयर होता है और लोगों को भी अपना निर्णय लेने में इससे मदद मिलती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को जब रायपुर में बीजेपी का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी नाम से जारी की तो इसे लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है. इन घोषणाओं का विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि कई घोषणाएं कांग्रेस की घोषणाओं की तोड़ प्रतीत हो रही हैं. वहीं कुछ राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने वाली भी हैं.
ये हैं कांग्रेस की घोषणा की तोड़
कांग्रेस ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी इस साल से शुरू करा दी है. साथ ही बोनस समेत ज्यादा समर्थन मूल्य दिलाने का ऐलान भी किया गया है. इसकी तोड़ में बीजेपी ने 21 क्विंटल की दर से खरीदी और कुल 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिलाने का वादा किया है. महिलाओं को भत्ते की बात भी इसमें शामिल हैं.
विरोध में ये घोषणाएं
बीजेपी राज्य सरकार पर विभिन्न योजनाओं के साथ ही भर्ती में घोटाले का आरोप लगाती रही है. अब उनकी घोषणाओं में से एक इन मामलों की जांच कर कार्रवाई का ऐलान भी शामिल है.
बिंदुवार पढ़ें घोषणाएं
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft