Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़मोदी की गारंटी: कुछ कांग्रेस की तोड़ तो कुछ विरोध में माहौल बनाने वाली हैं बीजेपी की घोषणाएं...

मोदी की गारंटी: कुछ कांग्रेस की तोड़ तो कुछ विरोध में माहौल बनाने वाली हैं बीजेपी की घोषणाएं

 Newsbaji  |  Nov 03, 2023 02:34 PM  | 
Last Updated : Nov 03, 2023 04:44 PM
रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया.
रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया.

रायपुर. घोषणा पत्र यानी जनता से भावी सरकार के वादे. पार्टी का एजेंडा भी इससे क्लीयर होता है और लोगों को भी अपना निर्णय लेने में इससे मदद मिलती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को जब रायपुर में बीजेपी का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी नाम से जारी की तो इसे लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है. इन घोषणाओं का विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि कई घोषणाएं कांग्रेस की घोषणाओं की तोड़ प्रतीत हो रही हैं. वहीं कुछ राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने वाली भी हैं.

ये हैं कांग्रेस की घोषणा की तोड़
कांग्रेस ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी इस साल से शुरू करा दी है. साथ ही बोनस समेत ज्यादा समर्थन मूल्य दिलाने का ऐलान भी किया गया है. इसकी तोड़ में बीजेपी ने 21 क्विंटल की दर से खरीदी और कुल 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिलाने का वादा किया है. महिलाओं को भत्ते की बात भी इसमें शामिल हैं.

विरोध में ये घोषणाएं
बीजेपी राज्य सरकार पर विभिन्न योजनाओं के साथ ही भर्ती में घोटाले का आरोप लगाती रही है. अब उनकी घोषणाओं में से एक इन मामलों की जांच कर कार्रवाई का ऐलान भी शामिल है.

बिंदुवार पढ़ें घोषणाएं

  • 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदेंगे.
  • 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य के साथ धान खरीदेंगे.
  • बरदाना की उपलब्धता धान खरीदी से पहले ही सुनिश्चित की जाएगी.
  • हर विवाहित महिला को 12000 रुपये दिए जाएंगे.
  • रानी दुर्गावती योजना के तहत 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर.
  • तेंदूपता का संग्रहकों 5500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस देंगे.
  • भूमिहीनों और खेतीहर मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना मदद की जाएगी.
  • 2 साल के भीतर एक लाख भर्ती करेंगे.
  • हर लोकसभा में आईआईटी की तर्ज पर सीआईटी की स्थापना की जाएगी.
  • एम्स की तर्ज पर हर जिले में मेडिकल काॅलेज अस्पताल की सिम्स के रूप में स्थापना की जाएगी.
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की सहायता के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
  • भर्ती घोटाला करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी.
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच आयोग बनाया जाएगा.
  • छत्तीसगढ़ की शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा.
  • अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. छत्तीसगढ़ में राम दर्शन योजना के तहत निश्‍शुल्क दर्शन कराएंगे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft