Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़दस कदम गरीबी खत्म का नारा देते हुए अमित जोगी ने जारी किया शपथ पत्र...

दस कदम गरीबी खत्म का नारा देते हुए अमित जोगी ने जारी किया शपथ पत्र

 Newsbaji  |  Sep 17, 2023 05:09 PM  | 
Last Updated : Sep 20, 2023 10:11 AM
अमित जोगी की फ़ोटो
अमित जोगी की फ़ोटो

छत्तीसगढ़. विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने शनिवार को पार्टी का शपथ पत्र जारी किया है. जो 10 बिंदुओं पर आधारित है. जानकारी के मुताबिक अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और पूर्व की बीजेपी की रमन सिंह सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बने 23 साल हो गए है. छत्तीसगढ़ की जैसे उम्र बढ़ रह है वैसे ही लूट भी बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में 20 साल से डी कंपनी का राज चल रहा है. डी से डॉक्टर और डी से दाऊ. दोनों मिलाकर खेल चल रहा है. छत्तीसगढ़ को एक बार तू लूट एक बार में लूट और दोनों को जेल जाने से छूट.

एक ने छत्तीसगढ़ को पेसीएम और दूसरे ने एटीएम समझकर लूटा. उन्होंने कहा कि ये वहीं भूपेश है जो कांग्रेस की सरकार बनते ही रमन को जेल में डालने वाले थे और यह वहीं भाजपा है जो ईडी को सीएम हाउस तक ले आयी.

एसी हाउस से सबको उठा कर ले गई, लेकिन खुद सीएम के गोद में जाकर बैठ गई. मोदी जी आते है धर्म-कर्म की बातें करते है लेकिन भ्रष्ट सीएम के बारे में कुछ नहीं कहते. अमित जोगी ने यह भी कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों का दिन में वार और रात में प्यार वाला रिश्ता है.
 

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft