छत्तीसगढ़. विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने शनिवार को पार्टी का शपथ पत्र जारी किया है. जो 10 बिंदुओं पर आधारित है. जानकारी के मुताबिक अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और पूर्व की बीजेपी की रमन सिंह सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बने 23 साल हो गए है. छत्तीसगढ़ की जैसे उम्र बढ़ रह है वैसे ही लूट भी बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में 20 साल से डी कंपनी का राज चल रहा है. डी से डॉक्टर और डी से दाऊ. दोनों मिलाकर खेल चल रहा है. छत्तीसगढ़ को एक बार तू लूट एक बार में लूट और दोनों को जेल जाने से छूट.
एक ने छत्तीसगढ़ को पेसीएम और दूसरे ने एटीएम समझकर लूटा. उन्होंने कहा कि ये वहीं भूपेश है जो कांग्रेस की सरकार बनते ही रमन को जेल में डालने वाले थे और यह वहीं भाजपा है जो ईडी को सीएम हाउस तक ले आयी.
एसी हाउस से सबको उठा कर ले गई, लेकिन खुद सीएम के गोद में जाकर बैठ गई. मोदी जी आते है धर्म-कर्म की बातें करते है लेकिन भ्रष्ट सीएम के बारे में कुछ नहीं कहते. अमित जोगी ने यह भी कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों का दिन में वार और रात में प्यार वाला रिश्ता है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft