Tuesday ,November 26, 2024
होमछत्तीसगढ़स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से 20 से ज्यादा बच्चे घायल, टला बड़ा हादसा...

स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से 20 से ज्यादा बच्चे घायल, टला बड़ा हादसा

 Newsbaji  |  Mar 29, 2023 04:12 PM  | 
Last Updated : Mar 29, 2023 04:12 PM
अंबिकापुर मे स्कूली बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गए.
अंबिकापुर मे स्कूली बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गए.

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में खड़ी स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई. इस हादसे के दौरान बस में 25 से अधिक बच्चे सवार थे. 20 से ज्यादा बच्चों को चोटें आई. गनीमत ये रही कि किसी बच्चे को ज्यादा चोटें नहीं आई और बस मे दबने जैसी अनहोनी भी टल गई.

मामला अंबिकापुर- रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग का है. बता दें कि राजपुर के खुखरी गांव में निजी स्कूल बाल भारती पब्लिक स्कूल संचालित होता है. स्कूल बस क्रमांक सीजी 30 बी 4754 का चालक ग्राम खोडरो निवासी रमेश बेक(45) बस लेकर स्कूली बच्चों को लेने आया था. वह ग्राम करजी तक के स्कूली बच्चों को लेकर वह वापस स्कूल लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों व बच्चों ने भी बताया है कि चांची के पास स्कूल बस के आगे-आगे एक ट्रक जा रहा था. बस ड्राइवर ने ट्रक को ओवरटेक किया. फिर आगे जाकर उसे बस को एक किनारे में खड़ी कर और बच्चों को बैठा रहा था.

खड़ी बस को मारी ठोकर
इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी15 डीएच 9931 ने बस को तेज टक्कर मार दी. यह इतना तेज था कि बच्चों से भरी बस पलट गई. इससे बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई. तब रास्ते से आने-जाने वाले लोग और ग्रामीण भी तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्चों को संभाला और उन्हें अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की.

एसडीएम व टीआई पहुंचे मौके पर
इस दौरान घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. कुछ ही देर में एसडीएम चेतन साहू, थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल समेत पुलिस व प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया. इस दौरान छह बच्चों को की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों भेजा गया. वहीं अन्य सभी बच्चों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं दो बच्चों को बाद में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. तब तक बच्चों के माता-पिता और अन्य परिजनों को भी जानकारी दे दी गई थी. वे बच्चो को संभालते हुए उनका उपचार कराते रहे. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के ख‍िलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

ये बच्चे हुए घायल
मरियानुस (5), मरियम (10), संतानुस (6), रौनक (5), सभी मदनेश्वरपुर, आंचल (6) बरियों, सुजल तिवारी (11) करजी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बरियों पहुंचाया गया। करीब 35 छात्र-छात्राओं को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया। जिनमे शिवेन्द्र सांडिल्य (14) बघिमा, प्रशान्त जायसवाल (10) बरियों, बिटटू (5), बरियों, साधना जायसवाल (12), आकाश पोर्ते (11), सोहन लकड़ा चरगढ़ (9), अनुराग केरकेट्टा (16) चरगढ़, तनु पैंकरा (6), पडनिया, शालीन (7) बघिमा, सृष्टि (9) मदनेश्वरपुर, चन्द्रिका (7) बघिमा, विकास यादव (9) करजी, दीपक एक्का (7) मदनेश्वर, संजय लकड़ा (10) चन्द्रगढ़ को सामान्य चोट लगी थी. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि रमेश पिता रामापति यादव  (12) चंद्रगढ़ व शिल्पी पैकरा पिता यदुवंशी सिधमा को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft