बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी व वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद वर्मा हाईकोर्ट के नए जस्टिस बनने जा रहे हैं. अपनी शुरुआती पढ़ाई और कॅरियर की शुरुआत अंबिकापुर से करने वाले वर्मा प्रदेश के अलग-अलग जिलों व न्यायालयों में पहले सिविल जज और फिर क्लास वन जज बनने के बाद अब हाईकोर्ट जस्टिस के रूप में नई पारी शुरू करेंगे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को अरविंद वर्मा के नाम की अनुशंसा जस्टिस बनाने के लिए कर दी है. अब जल्द ही उनके नाम से वारंट जारी होगा. प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को एक और जस्टिस मिल जाएगा. जहां तक अरविंद वर्मा की बात करें तो वे भी छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं और वे अंबिकापुर से हैं.
एमएससी के बाद की एलएलबी की पढ़ाई
अरविंद वर्मा का जन्म 8 अप्रैल 1964 को हुआ. उन्होंने पहले एमएससी की डिग्री हासिल की थी और फिर लॉ के फील्ड में जाने का फैसला किया. एलएलबी की डिग्री हासिल कर 24 मई 1994 को न्यायिक सेवा में आ गए. पहली पोस्टिंग होम डिस्ट्रिक्ट सरगुजा (अंबिकापुर) में ही हुई.
फिर राजनांदगांव में सिविल जज क्लास 2 बने. इसके बाद उनका तबादला जांजगीर और फिर घरघोड़ा में हुआ. यहीं सेवा देते हुए वे साल 2002 में क्लास वन में प्रमोशन हुआ. तब उन्हें राजनांदगांव में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बनाया गया. इसी कड़ी में वे रायपुर में साल 2005 से 2009 तक एडीजे रहे. जगदलपुर में भी अपनी सेवाएं दी.
रायपुर व जगदलपुर में रहे डीजे
साल 2011 में अरविंद वर्मा बिलासपुर में फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नियुक्त हुए. फिर उन्हें 9 दिसंबर 2014 को राज्य न्यायिक अकादमी का अतिरिक्त संचालक बनाया गया. इसके बाद वे रायपुर में कमर्शियल कोर्ट के जज रहे और फिर जगदलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11 जुलाई 2018 को नियुक्त हुए.
18 जुलाई 2019 को रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल हाईकोर्ट के पद पर नियुक्ति हुई. वहीं 18 दिसंबर 2020 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने. इसके बाद 5 अप्रैल 2021 को रायपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया. इसी कड़ी में वे 5 मई 2022 से रजिस्ट्रार जनरल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट हैं.
मालगाड़ी हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, देखें रद्द और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft