Tuesday ,October 22, 2024
होमछत्तीसगढ़देशभर में प्रसिद्ध चेतना पार्क की प्लास्टिक यूनिट जलकर खाक, पटाखों ने मचाई तबाही!...

देशभर में प्रसिद्ध चेतना पार्क की प्लास्टिक यूनिट जलकर खाक, पटाखों ने मचाई तबाही!

 Newsbaji  |  Nov 13, 2023 11:16 AM  | 
Last Updated : Nov 13, 2023 11:16 AM
अंबिकापुर के चेतना पार्क में भीषण आग लगने से प्लास्टिक यूनिट तबाह हो गया है.
अंबिकापुर के चेतना पार्क में भीषण आग लगने से प्लास्टिक यूनिट तबाह हो गया है.

अंबिकापुर. स्वच्छता अभियान में देशभर में दूसरा स्थान हासिल करने वाले अंबिकापुर नगर‍ निगम का चेतना पार्क भी देशभर में प्रसिद्ध है. द‍िवाली की रात इसके प्लास्टिक यूनिट में भीषण आग लग गई. इससे यहां रखे अधिकांश सामान जलकर खाक हो गए. माना जा रहा है कि पटाखों की चिंगारी के चलते आग पकड़ी होगी, जिसने भीषण रूप ले लिया.

बता दें कि प्लास्टिक और थर्मोकोल के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि इसे काबू में करना तत्काल संभव नहीं हुआ. नतीजा, आग मणिपुर पुलिस चौकी के नजदीक तक पहुंच गई. 6 घंटे की लगातार कोशिशों के बाद आग को काबू में किया जा सका है. हालांकि प्लास्ट‍िक व थर्मोकोल की वजह से अभी भी काला धुआं निकल रहा है.

बाल-बाल बचे कर्मचारी
बता दें कि चेतना पार्क व तमाम यूनिट्स की देखरेख और मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारी भी यहां रहते हैं. घटना के वक्त भी वे यहां मौजूद थे. लेकिन, पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

चौकी से निकाले दस्तावेज, बस्ती में अलर्ट
जैसे ही आग की लपटें पुलिस चौकी तक पहुंच गई, पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया. आशंका बनी हुई थी कि आग पुलिस चौकी को भी खाक कर सकती है, ऐसे में तत्काल सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं पास की बस्तीवालों को भी सतर्क कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद आग आगे नहीं फैल पाई और उसे काबू में कर लिया गया.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft