Sunday ,October 20, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में कमाल के चोर, कार से रेकी, मेटाडोर से ढुलाई और चुराते थे टायर, चार जिले थे टारगेट में...

छत्तीसगढ़ में कमाल के चोर, कार से रेकी, मेटाडोर से ढुलाई और चुराते थे टायर, चार जिले थे टारगेट में

 Newsbaji  |  Jan 12, 2023 10:05 AM  | 
Last Updated : Jan 12, 2023 10:05 AM
crime arrested criminal
crime arrested criminal

राजनांदगांव। जिले की पुलिस ने छह सदस्यों के एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महज टायर की चोरी करता था। अचरज की बात ये कि इसके लिए तामझाम इतना बड़ा कि पुलिस भी हैरान रह गई। राजनांदगांव समेत चार जिलों में वारदात को अंजाम देने के लिए ये कार से रेकी करते थे। फिर मेटाडोर लेकर जाते थे और सारे टायर को लादकर भाग निकलते थे। 

राजनांदगांव पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के 13 लाख 30 हजार हजार रुपये का सामान बरामद हुआ है। ये चोर राजनांदगांव के साथ ही खैरागढ़, बालोद और बेमेतरा जिलों में जाकर वारदात को अंजाम देते थे। दरअसल, ये चारों पहले ही चोरी समेत अन्य मामलों में जेल में बंद थे, जहां इनकी दोस्ती हुई और फिर बाहर आकर इन्होंने गिरोह बना लिया और इस तरह सुनि​योजित तरीके से वारदात को अंजाम देने लगे। ये अल्टो कार और स्वराज माजदा लेकर चोरी करने पहुंचते थे। घटनास्थल जहां चोर कार से रेकी करने जाते थे। पूरी योजना टायर दुकान से सारे टायर से हाथ साफ करने की होती थी। इसके बाद फिर ये माजदा मेटाडोर लेकर मौके पर पहुंचते और सभी टायर लेकर भाग निकलते। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात तक हासिल किए हैं। जबकि कार भी चोरी की ही थी। कुल मिलाकर 13 लाख 30 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft