रायपुर. Akarshi Kashyap Badminton Player: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर बनाए विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दी गई है. यानी जल्द ही यहां पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा. इसी तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली दुर्ग की बैडमिंटन प्लेयर आकर्षी कश्यप को डीएसपी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
पत्रकारों की सुरक्षा पर कानून जल्द
मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया है. इसमें पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं. अब इस पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा और वहां से पास होने व राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा.
ये भी रहे अहम निर्णय
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft