रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से शुरू हुई भोपाल, इंदौर और प्रयागराज की फ्लाइट रविवार को अपने शेड्यूल पर पहुंची। इन तीनों फ्लाइटो में करीब 319 यात्रियों का आवागमन हुआ। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा समर शेड्यूल के तहत उक्त तीनों शहरों के लिए फ्लाइटों का संचालन करने घोषणा की गई थी। इसमें अब इंदौर-रायपुर-इंदौर की फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी।
बता दे कि, भोपाल की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन और प्रयागराज के लिए दो दिन संचालन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भोपाल से 52 यात्री रायपुर पहुंचे और यहां से 55 लोगों ने वापसी की फ्लाइट पकड़ी। इसी तरह इंदौर की फ्लाइट से 60 यात्री रायपुर आए और इसमें 65 यात्री इंदौर गए। वहीं, प्रयागराज की लाइट से 45 यात्री रायपुर आए और इसी फ्लाइट में 42 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट
जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रायपुर से 31 जनवरी को विशाखापट्टनम के लिए संचालित होगी। यह फ्लाइट सोमवार और शुक्रवार की सुबह 8.50 बजे रायपुर से उड़ान भरने के बाद 10.20 को विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 11 बजे विशाखापट्टनम से उडा़न भरने के बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इन दोनों शहरों के बीच का सफर करीब 1 घंटे 15 मिनट में तय किया जाएगा।
यू-ट्यूब स्टार की लैंबोर्गिनी कार ने मारी टक्कर, दो मजदूर गंभीर घायल, बढ़ी मुश्किलें
01 लाख 65 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश, छत्तीसगढ़ में एक रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft