बलरामपुर. छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद शराब बिक्री के प्रबंधन को व्यवस्थित करने और भ्रष्टाचार व मनमानी पर नकेल कसने के बड़े दावे किए जा रहे हैं. सख्त कदम भी उठाए गए हैं, लेकिन शराब दुकानों के कर्मचारी सरकार की मंशा पर बट्टा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
ताजा मामला बलरामपुर जिले का है, जहां अंग्रेजी शराब दुकान में कर्मचारी शराब में पानी मिलाकर रखे हुए थे. फ्लाइंग स्क्वाड पहुंचा तो उन्हें पानी की एक बोतल में इंग्लिश शराब रखी हुई थी. जबकि पास में इंग्लिश शराब की बोतल में रखी शराब दूसरी बोतलों के मुकाबले फीकी नजर आ रही थी. साफ था कि यहां पानी मिलाया जा रहा था.
वहां एक कर्मचारी शराब में पानी मिलाता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया. वह इंग्लिश की महंगी शराब की बोतलों से शराब निकालकर पानी की एक बोतल में रखा हुआ था. वहीं पास में रखी शराब की बोतलों में भरी शराब फीकी नजर आ रही थी.
अफसरों ने बाकी शराब से मिलान किया तो साफ था कि शराब में पानी मिला हुआ था. जबकि बोतल पहले की तरह की सीलबंद पैक ही नजर आ रही थीं. इस तरह की गड़बड़ी मिलने के बाद दुकान में मौजूद सेल्समैन नीरज गुप्ता और दीपक गुप्ता के खिलाफ धारा 38 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft