रायपुर. विवादित संवादों और आपत्तिजनक वेशभूषा को लेकर विवादों में आई फिल्म आदिपुरुष का विरोध देशभर में हो रहा है. सीएम भूपेश बघेल भी इस पर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं. वहीं अब बीजेपी से राज्यसभा सदस्य रेणुका सिंह का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने भी कहा है कि सीएम भूपेश बघेल को भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लेना चाहिए.
बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म के संवाद मशहूर गीतकार व संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं. फिल्म के रीलीज होने से पूर्व इसके ट्रेलर लांच होते ही यह विवाद से घिर गया था. तब रावण बने सैफ अली खान के हुलिए और हनुमान बने कलाकार द्वारा लेदर का उपयोग व कई अन्य चीजों पर जबरदस्त विरोध हुआ था. अब जब फिल्म पर्दे पर आ गई है, तो एक ओर फिल्म में बंपर भीड़ जुट रही है, दूसरी ओर इसके संवादों व फिल्मांकन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
भगवान हनुमान के कई ऐसे संवाद हैं, जो उनके भक्तों के बर्दाश्त की सीमा से बाहर है. इसे ही एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने टिप्पणी करते हुए इसे बजरंग दल वालों की भाषा बताया था. कई अन्य चीजों पर भी उन्होंने विरोध दर्ज कराया था. अब सरगुजा क्षेत्र से बीजेपी की राज्यसभा सदस्य रेणुका सिंह ने भी आपत्ति दर्ज कराई है.
ये किया ट्वीट
रेणुका सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फ़िल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है. जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गए हैं, इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे.
यहां देखें ट्वीट
फ़िल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। 1/2
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) June 17, 2023
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft