Saturday ,April 19, 2025
होमछत्तीसगढ़आत्मानंद स्कूल में एसिड अटैक, 11वीं का छात्र झुलसा...

आत्मानंद स्कूल में एसिड अटैक, 11वीं का छात्र झुलसा

 Newsbaji  |  Jan 09, 2025 02:09 PM  | 
Last Updated : Jan 09, 2025 02:09 PM
बिलासपुर जिले के तखतपुर के स्कूल में एसिड अटैक की घटना सामने आई है.
बिलासपुर जिले के तखतपुर के स्कूल में एसिड अटैक की घटना सामने आई है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने सहपाठी पर एसिड डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी छात्र को निलंबित कर दिया है. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 8 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे की है, जब स्कूल में विज्ञान विषय का प्रैक्टिकल चल रहा था. इसी दौरान 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने सहपाठी की पीठ पर एसिड डाल दिया, जिससे छात्र बुरी तरह झुलस गया. घायल छात्र को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना जानबूझकर की गई थी या फिर किसी लापरवाही का परिणाम थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद तखतपुर के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कामेश्वर बैरागी ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना प्राप्त हुई है और वे जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी लेंगे. फिलहाल, वे एक बैठक में व्यस्त थे, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि स्कूल प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मंगवाई जा रही है. इस घटना के बाद से स्कूल में सुरक्षा मानकों और लैब में प्रयोग किए जाने वाले रसायनों के उपयोग को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

स्कूल की प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और दोनों छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर चर्चा की गई है. प्रारंभिक जांच के बाद दोषी छात्र को 20 जनवरी तक निलंबित कर दिया गया है. प्राचार्य ने यह भी कहा कि आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल प्रशासन सुरक्षा उपायों को और कड़ा करेगा और लैब में रसायनों के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

इस घटना से पूरे स्कूल में दहशत का माहौल है, और छात्रों के माता-पिता भी इसको लेकर चिंतित हैं. इस तरह की घटनाएं स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन को लेकर कई सवाल खड़े करती हैं. शिक्षा विभाग इस मामले की पूरी जांच कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो. वहीं, पुलिस भी मामले की पड़ताल कर रही है कि क्या यह घटना महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft