कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में ससुर-दामाद की बाइक को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दामाद की हालत नाजुक है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि घटना गेवरा-शक्तिनगर मार्ग में हुई है. दीपका क्षेत्र के शक्तिनगर में रहने वाले 60 वर्षीय रामखिलावन अपने दामाद झुक्खीराम चुटैल के साथ शनिवार को कहीं गए थे. दोनों काम निपटाकर शनिवार की देर रात घर लौट रहे थे. अभी वे मुख्यमार्ग में गेवरा सब स्टेशन के पास पहुंचे थे. तभी तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी.
इस हादसे में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार ससुर और दामाद सड़क पर जा गिरे. घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई थीं. मौके पर आसपास के लोग मदद के लिए जुट गए. वहीं बोलेरा चालक गाड़ी लेकर तत्काल फरार हो गया. लोगों ने एंबुलेंस की मदद से ससुर दामाद को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
वहीं जांच के बाद डॉक्टरों ने रामखिलावन को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके दामाद का इलाज किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस इलाके में लगातार हादसे हो रहे हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के पास कोई कार्ययोजना नहीं है. इससे उनमें नाराजगी बढ़ गई है.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft