दुर्ग. जिले में गुरुवार की रात भीषण सड़क सड़क हादसे में ट्रक में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें ड्राइवर व हेल्पर भी शामिल हैं. जबकि ट्रक सड़क से उतरकर एक मेडिकल स्टोर को तोड़ते हुए अंदर बने मकान की दीवार को भी गिराकर फंस गया. इस घटना में घर के लोग तो बच गए लेकिन, लाखों का नुकसान उन्हें हो गया है.
दरअसल,ये घटना दुर्ग जिले के ग्राम तर्रा में हुई है. वहीं ट्रक को 12 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं निकाला जा सका था. आपको बता दें कि गुरुवार की रात एक जेसीबी और हाईड्रा की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वह प्रयास भी नाकाम रहा. इसके बाद बड़े आकार का हाइड्रा मंगाया गया. जबकि ग्रामीण कह रहे हैं कि जब तक टूटे घर का मुआवजा नहीं मिल जाता है, तब तक ट्रक को यहां से निकालने नहीं देंगे.
ऐसे हुई घटना
गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे लोहर्सी की ओर से एक ट्रक आ रहा था जो अनियंत्रित होकर बिजली खंभा से टकरा गया और उसे तोड़ते हुए गोवर्धन यदु के घर में जा घुसा. घर में सामने बने मेडिकल स्टोर के साथ ही मकान की तीन दीवारों को तोड़ते हुए ट्रक का इंजन पूरी तरह से फंस गया. जबकि घटना के दौरान घरवाले पीछे के कमरे में सो रहे थे, जिसके कारण सभी सुरक्षित हैं. वहीं मेडिकल में रखे सभी दवाएं व अन्य सामान टूट-फूट गए हैं.
मालगाड़ी हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, देखें रद्द और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft