Tuesday ,November 26, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में हादसों का शुक्रवार, बलौदाबाजार, दुर्ग समेत छह जिलों में 19 की मौत...

छत्तीसगढ़ में हादसों का शुक्रवार, बलौदाबाजार, दुर्ग समेत छह जिलों में 19 की मौत

 Newsbaji  |  Feb 24, 2023 03:57 PM  | 
Last Updated : Feb 24, 2023 03:57 PM
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन हादसों से भरा रहा है.
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन हादसों से भरा रहा है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन हादसों भरा रहा है. देर रात से लेकर अब तक कुल छह जिलों के छह अलग-अलग हादसों में 19 लोगों की मौत हुई है तो बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. अकेले बलौदाबाजार की हृदय विदारक घटना में चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. दुर्ग में भी इसी तरह की घटना हुई है.

आपको बता दें कि सबसे बड़ा हादसा देर रात बलौदाबाजार क्षेत्र में हुआ है, जहां पिकअप में सवार होकर एक ही परिवार के लोग हादसे का शिकार हो गए. तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को ठोकर मार दी. जिससे उसमें सवार 11 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये व घायलों को इलाज के लिए एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. यही नहीं, प्रधानमंत्री के कार्यालय तक भी इसकी जानकारी पहुंची है और प्रधानमंत्री ने शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

जबकि दुर्ग इलाके में एक ट्रक सड़क से उतरकर मेडिकल स्टोर को ठोकर मारते व दीवारों को तोड़ते हुए अंदर मकान तक पहुंच गया. इस घटना में ट्रक में सवार चालक, हेल्पर व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. कोरबा जिले में देर रात उरगा क्षेत्र में बाइपास रोड पर दो ट्रकों की भिड़ंत होने से उनमें आग लग गई. इस घटना में केबिन में फंसकर और आग से झुलसकर दोनों चालकों की मौत हो गई.

यहां भी हुए हादसे
इसी तरह बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में स्कूटी सवार युवती को वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. गरियाबंद और कोंडागांव जिलों में भी अलग- अलग हादसों में एक- एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस तरह कुल 19 की जान हादसों ने ली है.

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft