बलौदाबाजार. खुशी के कार्यक्रमों में शामिल होने जाने के लिए छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में पिकअप की सवारी ज्यादा स्पेस मिलने के कारण पहली पसंद में शामिल है. लेकिन, लगातार हादसों के बाद भी न लोग सबक ले रहे हैं और न पुलिस-प्रशासन सख्त हो रहा है. नतीजा बलौदाबाजार क्षेत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है. यहां देर रात पिकअप और ट्रक की टक्कर से एक बच्चा व पांच महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हैं.
बता दें कि घटना बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में हुई है. दरअसल, लटुवा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले करीब 30 लोग बीते रविवार को परसदा गांव में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मालवाहक गाड़ी पिकअप से गए थे. वहां से सभी रात करीब 11 बजे लौट रहे थे. अभी पिकअप गोड़ा पुलिया रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में पहुंचा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन की मौत हो गई. जबकि घायलों को तत्काल एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान 3 और घायलों की मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.
मौके पर पहुंचे कलेक्टर व एसपी
बता दें कि जैसे ही इस हादसे की सूचना कलेक्टर चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक दीपक झा अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने लोगों का हाल जाना और डाक्टरों को उचित इलाज के बारे में कहा. इधर, पुलिस को सूचना मिली तब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच चुके थे और कई को अस्पताल पहुंचा चुके थे. पुलिस ने शवों को बरामदद कर पीएम के लिए भेजा. जबकि ट्रक का चालक घटना के बाद ही फरार हो गया, जिसकी पतासाजी की जा रही है.
सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख, 4-4 लाख की सहायता
बता दें कि हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जताई. वहीं मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया है. वहीं घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रशासन को निर्देश देने की बात कही है.
इनकी हुई मौत
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft