बलौदाबाजार. जिले के भाटापारा क्षेत्र में अर्जुनी के पास खमरिया गांव में गुरुवार की रात 12 बजे पिकअप को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. 10 से ज्यादा घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उनमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है. वहीं इस घटना के बाद पीएमओ से ट्वीट जारी हुआ है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिवार को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संवेदना जताते हुए मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये व घायलों को एक-एक लाख रुपये की घोषणा करते हुए प्रशासन को सभी के बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि बलौदाबाजार के खिलोरा गांव निवासी साहू परिवार के सदस्य पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गए थे. देर रात को वापसी के दौरान करीब 12 बजे बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया में डीपीडब्ल्यूएस स्कूल के पास पहुंचे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी.
आमने-सामने से हुई इस भिड़ंत से पिकअप के परखच्चे उड़ गए. अफरातफरी के बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. मदद करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी थी. उनमें से चार बच्चे थे. बाकी 10 से ज्यादा घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए तत्काल एंबुलेंस बुलाया गया. फिर सभी को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. डॉक्टराें ने तीन लोगों की हालत गंभीर बताई और उन्हें तत्काल रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया.
खिलोरा गांव में पसरा मातम
मृतकों में से लगभग सभी खिलोरा गांव के ही हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. कई तो एक ही परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में पूरे गांव में इसकी सूचना मिलते ही मातम पसर गया है. पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवाया है. उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जबकि हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक व उसके चालक की भी पतासाजी की जा रही है.
पीएमओ का ट्वीट
सीएम ने ट्वीट कर की घोषणा व जताई संवेदना
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft