Monday ,October 21, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के इस परिवार पर हादसा पीछे ही पड़ गया, एंबुलेंस तक दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायलों में से पांच गंभीर...

छत्तीसगढ़ के इस परिवार पर हादसा पीछे ही पड़ गया, एंबुलेंस तक दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायलों में से पांच गंभीर

 Newsbaji  |  Feb 04, 2023 05:13 PM  | 
Last Updated : Feb 04, 2023 05:13 PM
हादसे में एक ही परिवार के 11 लोग घायल हुए हैं।
हादसे में एक ही परिवार के 11 लोग घायल हुए हैं।

कोरिया. जिले के एक परिवार पर हादसे के ऊपर हादसा होता गया और कुल 11 को अस्पताल ले जाना पड़ा, उनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। एक हादसा तो उस एंबुलेंस के साथ भी हुआ, जिसमें इस परिवार के सदस्य बैठे हुए थे। इसकी शुरुआत भी अस्पताल जाने के दौरान ही हुई, जब दो साल के मासूम को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। तभी उनकी कार एक दूसरी कार से जा टकराई थी। सभी का उपचार अलग—अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।

दरअसल, दो साल के बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिवार के सदस्य उसे कार से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे थे। तभी उनकी कार एक दूसरी कार से जा टकराई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। तत्काल सभी को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उनका इलाज शुरू किया गया। लेकिन, मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की हालत गंभीर थी। ऐसे में डॉक्टरों ने इन सभी को रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। एंबुलेंस के जरिए पांचों को रायपुर ले जाया जा रहा था। अभी एंबुलेंस सरगुजा और कोरबा जिले के सरहदी इलाका चोटिया के पास पहुंची ही थी कि तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से एंबुलेंस जा टकराई। इससे घायलों की हालत और गंभीर हो गई। ऐसी स्थिति में सभी को कोरबा के अस्पताल पहुंचाया गया और गंभीर हालत में उनका उपचार किया जा रहा है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft