Sunday ,April 13, 2025
होमछत्तीसगढ़ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर...

ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर

 Newsbaji  |  Apr 10, 2025 11:55 AM  | 
Last Updated : Apr 10, 2025 11:55 AM
ईओ डब्लू का छापा
ईओ डब्लू का छापा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर  सामने आई है। यहां एक ACB और EOW की टीम ने 6 जगह छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पूर्व MLA और CPI नेता मनीष कुंजाम सहित कई तेंदूपत्ता प्रबंधक के घर टीम ने दबिश दी है। टीम जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार , यह पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। सुकमा जिले में फिर आधा दर्जन स्थानों पर एसीबी, EOW का छापा पड़ा है। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहित कई प्रबंधक के घर टीम ने दबिश दी है। जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी छापे की कारवाई है। इसके साथ ही कोंटा में मोहम्मद शरीफ के घर कार्रवाई चल रही है। साथ ही मामले में पुछताछ जारी है। बता दें कि इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी।

पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए ACB और EOW के एक दर्जन से अधिकारी 2 से अधिक गाड़ी मे स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचे हैं। कोंटा, एर्राबोर, पलाचलमा के प्रबंधकों के घरों में छापा पड़ा है। यह एक्शन सुबह 6 बजे से चल रहा है। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft