रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ACB और EOW की टीम ने 6 जगह छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पूर्व MLA और CPI नेता मनीष कुंजाम सहित कई तेंदूपत्ता प्रबंधक के घर टीम ने दबिश दी है। टीम जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार , यह पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। सुकमा जिले में फिर आधा दर्जन स्थानों पर एसीबी, EOW का छापा पड़ा है। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहित कई प्रबंधक के घर टीम ने दबिश दी है। जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी छापे की कारवाई है। इसके साथ ही कोंटा में मोहम्मद शरीफ के घर कार्रवाई चल रही है। साथ ही मामले में पुछताछ जारी है। बता दें कि इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी।
पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए ACB और EOW के एक दर्जन से अधिकारी 2 से अधिक गाड़ी मे स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचे हैं। कोंटा, एर्राबोर, पलाचलमा के प्रबंधकों के घरों में छापा पड़ा है। यह एक्शन सुबह 6 बजे से चल रहा है।
पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 2 महिलाओं सहित 8 मजदूरों की मौत, कई घायल
दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध का नंदनवन में हुआ इलाज, टीम ने बिलासपुर से किया था रेस्क्यू
संघ प्रमुख मोहन भागवत का पांच दिनों का दौरा, कई कार्यक्रमों में होगे शामिल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft